*मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में मा. मुख्यमंत्री डैशबोर्ड के बिंदुओं पर आधारित बैठक संपन्न*
मुख्य विकास अधिकारी श्री नन्द किशोर कलाल ने मा. मुख्यमंत्री डैशबोर्ड के अन्तर्गत माह जुलाई, 2024 में सी-श्रेणी में प्रदर्शित होने वाले विभिन्न विभागों ऊर्जा विभाग, ग्राम्य विकास विभाग, पंचायती राज विभाग, पशुधन विभाग, माध्यमिक/ बेसिक शिक्षा विभाग, लोक निर्माण विभाग एवं समाज कल्याण विभाग के जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।
समीक्षा बैठक के दौरान सीडीओ ने समस्त सी श्रेणी में प्रदर्शित होने वाले कार्यक्रम व योजनाओं का प्रभावी अनुश्रवण करते हुए एक सप्ताह के अन्दर ए श्रेणी में प्रदर्शित कराने हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया।
ई-श्रेणी में प्रदर्शित होने वाले ग्राम्य विकास, माध्यमिक शिक्षा, लोक निर्माण एवं समाज कल्याण विभाग की प्रगति पर असंतोष व्यक्त करते हुए मुख्य विकास अधिकारी ने संबंधित अधिकारियों से कहा कि सभी अपनी-अपनी योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन करते हुए ई-श्रेणी में प्रदर्शित होने वाली योजना को एक सप्ताह में ए-श्रेणी में लाना सुनिश्चित करें।
बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को माह अगस्त,2024 में विद्यार्थियों की 50 प्रतिशत से कम उपस्थिति वाले 42 स्कूलों के प्रधानाध्यापकों का वेतन बाधित करने के लिए निर्देशित किया।
बैठक में जिला विकास अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, महाप्रबन्धक, जिला उद्योग केन्द्र, जिला समाज कल्याण अधिकारी तथा मुख्य पशु चिकित्साधिकारी आदि उपस्थित रहे।