भारत विकास परिषद् शाखा बिलासपुर द्वारा *सेवा कार्य* के अंतर्गत आज मुशरफगंज गौशाला जाकर गौ माता को भोजन कराया।
गौशाला में लगभग 50 गायों की देखभाल की जाती है, रोज का लगभग 5 से 7 कुंतल चारा खिलाया जाता है। आज बिलासपुर शाखा के सदस्यो द्वारा गायों के लिए चारा ले जाया गया, ओर सभी सदस्यों ने अपने हाथो से सेवा दी।शाखा अध्यक्ष सुनील गुप्ता द्वारा गौशाला की देखभाल कर रहे बंधुओ से गौशाला में आ रही परेशानियों के विषय में बात की, शाखा संस्थापक एवम वरिष्ट सदस्य राजेश सैनी द्वारा गौ सेवा को प्रथम महत्वपूर्ण सेवा बताया, ओर आगे भी गौशाला के लिए हर संभव सहयोग करने का आग्रह किया, आज के इस कार्यक्रम में प्रांतीय गुरु तेग बहादुर बलिदान दिवस संयोजक भूपेंद्र सिंह एडवोकेट, गिरिराज अग्रवाल, रूपेश अग्रवाल, संचित अग्रवाल, सुनील जैन, एवम शाखा सचिव सपन अग्रवाल एडवोकेट उपस्थित रहे।