सीतापुर में भी अलर्ट
मुख्य मार्ग सील, बॉर्डर पर चेकिंग
बहराइच जिले में हिंसा के बाद सीतापुर में भी अलर्ट कर दिया गया। बहराइच सीतापुर मार्ग को बसील कर दिया गया है। इसके साथ ही बॉर्डर पर सघन चेकिंग की जा रही है जनपद की सीमा पर वाहनों की सघन चेकिंग की जा रही है। इस दौरान भारी वाहनों को भेजने की मनाही कर दी गई है। रेउसा थाना क्षेत्र से आगे गाड़यिों को अब नहीं जाने दिया जा रहा है। मौके पर एसपी उत्तरी प्रकाश कुमार, एएसपी दक्षिणी परवीन रंजन सिंह व अन्य पुलिसकर्मी मौजूद हैं। इतना ही नही भारी संख्या में पुलिस बल को भी तैनात कर दिया गया। सीओ बिसवां सतीश चन्द्र शुक्ला व सीओ महमूदाबाद दिनेश शुक्ला भारी पुलिस बल के साथ मुस्तैद रहे। किसी वाहन को बहराइच जाने की अनुमति थी बहराइच से सीतापुर में आने की मनाही है। पुलिस ने बैरिकेडिंग करके रास्ते को पूरी तरह बंद कर दिया है।

