आल इंडिया सिख स्टूडेंट फैडरेशन द्वारा सिख इतिहास एवम् मुगलों के जुल्मों को दर्शाने वाली फिल्म “मस्ताने” की टिकट निशुल्क दिए जा रहे हैं ।
मुरादाबाद। आल इण्डिया सिख स्टूडेंट फैडरेशन द्वारा मुगलों के जुल्मों को दर्शाने वाली मूवी “मस्ताने” जो कि वेब सिनेमा मुरादाबाद में दिखाई जा रही है । उसका निशुल्क टिकट दिया जा रहा है
फेडरेशन के अध्यक्ष गुरप्रीत सिंह दुआ के अनुसार अभी तक 478 टिकट निशुल्क वितरित की जा चुकी हैं
देश भक्ति एवम् सिख इतिहास से ओतप्रोत इस मूवी की चर्चा आसपास के क्षेत्रों में चल रही है।
आल इण्डिया सिख स्टूडेंट फैडरेशन उत्तर प्रदेश के पदाधिकारी उक्त मूवी को दिखाने की व्यवस्था कर रहे हैं। जनपद रामपुर से 200 से अधिक युवा उक्त मूवी को देखने के लिए इस शुक्रवार को प्रस्थान करेंगे। बिलासपुर सिख क्लब भी उक्त मूवी को देखने के लिए अपनी योजना बना रहे हैं।