*उत्तर प्रदेश वित्तविहीन माध्यमिक शिक्षक संघ का त्रिवर्षीय अधिवेशन का आयोजन*
*बी एल पाण्डेय बने प्रदेश अध्यक्ष*
आज उत्तर प्रदेश वित्तविहीन माध्यमिक शिक्षक संघ का त्रिवर्षीय अधिवेशन होटल-फोर सीजन श्याम नगर कानपुर नगर में संपन्न हुआ जिसमें संघ के पदाधिकारियों का मनोनयन संस्थापक-संयोजक डा० मंजुल द्विवेदी जी एवं उपस्थित सम्मानित सदस्यों की सहमति से किया गया। संस्थापक-संयोजक डा० मंजुल द्विवेदी जी ने श्री बी० एल० पाण्डेय को पुनः प्रदेश अध्यक्ष, श्री राहुल सिंह जी को संयोजक, श्री विनय कुमार पाण्डेय को महामंत्री, श्री राम चरण द्विवेदी को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, श्री जितेन्द मिश्र को उपाध्यक्ष, श्री रोहित मिश्रा को कोषाध्यक्ष, श्री अनिल कुमार शुक्ल को प्रवक्ता मीडिया प्रभारी, श्री शिवम बाजपेयी को संगठन मंत्री, श्री तथा श्रीमती जयश्री मठपाल जी को प्रदेश अध्यक्ष (महिला प्रकोष्ठ), डॉ नीता अग्निहोत्री को उपाध्यक्ष मनोनीत किया। साथ में कानपुर जिले इकाई के रूप में श्री आनंद सिंह जी को जिलाध्यक्ष एवं श्री सुधीर सिंह को जिलामंत्री मनोनीत किया गया। बैठक में मुख्य रूप से श्री आर० सी० त्रिपाठी जी, श्री सुबोध कटियार जी, श्री पुनीत द्विवेदी जी, श्री के० के० बाजपेई जी, श्री संजीव शुक्ला जी तथा प्रदेशीय एवं जिला स्तरीय अधिकांश पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे।