कृषि उत्पादन मंडी समिति बिलासपुर में आवारा पशुओं का बोलबाला
बिलासपुर । रामपुर रोड स्थित कृषि उत्पादन मंडी समिति परिसर में सदी सड़ी सब्जी फलों के ढेर लगे हैं और गंदगी से उठती दुर्गंध से बुरा हाल है। आवारा पशुओं ने मंडी समिति परिसर में काम करने वालों का बुरा हाल है अपनी जान जोखिम में डालकर अपना कारोबार कर रहे हैं एक अनुमान के अनुसार प्रतिदिन करीब हजारों रूपए का अनाज चट कर रहे हैं यह जानवर इनको लोगों द्वारा छुट्टा छोड़ दिया गया है । जिसमें कई सांड अब तक कई लोगों को घायल कर चुके हैं । मंडी समिति परिसर में आवारा पशुओं के विचरण करने पर तराई खाद्य व्यापार संघ ने मंडी सचिव उदयवीर सिंह से इसके स्थाई समाधान की मांग की है । साथ ही इन आवारा पशुओं से मुक्ति दिलाने को कहा है । आवारा पशुओं के साथ ही आवारा कुत्तों का जमामबाड़ा भी है जो किसान सेड व अनाज सेड में स्थाई डेरा डाले हुए हैं । मंडी समिति के एक आड़ती ने बताया कि लोग अपने क्षेत्रों के आवारा पशुओं को रात्रि में मंडी परिसर में छोड़ जाते हैं। जिस स्थानीय चौकीदार कुछ नहीं बोलते हैं ।
मंडी समिति में लगे इंडिया मार्का हैंडपंप और टोटिंयां खराब पड़े हुए हैं। किसानों के बैलों को पानी पिलाने के लिए बनी होज शौचालय के रूप में प्रयोग की जा रही हैं।
मंडी समिति परिसर में दिन भर आवारा पशु विचरण करते रहते हैं। यह पशु अनाज और सब्जी को नुकसान पहुंचाते हैं। गर्मियों में यहां छायादार स्थान न होने से किसानों के बैल धूप में खडे हांफते रहते हैं। बरसात के दिनों मे परिसर मे होने वाले जलभराव और टपकती दुकानें दुकानदारों को हलकान लिए रहती हैं। आवारा जानवर सब्जी दुकानदारों और गल्ला आढ़तियों को प्रतिदिन हजारों रूपए का नुकसान पहुंचाते रहते है। परिसर मे रखे लाखों रुपए के खाद्यान्न की सुरक्षा के पर्याप्त बंदोबस्त नहीं हैं। मंडी समिति परिसर मे चारों ओर भीषण गंदगी व्याप्त है। आढ़तों के पीछे मेन गेट के दाएं-बाएं और अंदर प्रांगण मे चारों ओर गंदगी और कूड़े करकट के ढेर लगे हैं।
मंडी समिति में पूर्वी गेट से सब्जी आढ़तों के सामने होते हुए पीछे तक नाले का निर्माण कराया गया है। इस नाले को अधूरा छोड़ दिया गया है। इससे बरसात के मौसम में प्रांगण का दक्षिण-पश्चिमी कोना तालाब मे तब्दील हो जाता है।
मंडी समिति परिसर में नियमित सफाई करायी जाती है। जल्द ही सभी व्यवस्थायें दुरुस्त करा दी जाएंगी। किसानों को कोई समस्या नहीं होने दी जाएगी। – उदयवीर सिंह मंडी सचिव