उद्योगों की समस्याओं के समाधान को जिलाधिकारी ने निर्देश दिए ।
आज कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित ज़िला उद्योग बंधु एवं व्यापार बंधु की मीटिंग में उद्योग व्यापार से संबंधित समस्याएं जिलाधिकारी महोदय के सामने रखीं गईं । कैपिटल सिब्सिडी,स्वाति कैम्फर, शशिकांता मेटल कास्ट से जुड़ी समस्याएं आई आई ए के चेयरमैन श्रीष गुप्ता ने उठाईं। श्रीष गुप्ता ने गांधी समाधि से बॉम्बे पैलेस तक नाला बनाने की मांग रखी उन्होंने कहा कि बरसात में नाला न होने के कारण पानी कॉलोनी में भर जाता है व सारा गंदा पानी प्रतिष्ठानों एवं कॉलोनी में एकत्र हो जाता है जिस से की बीमारी भी फैलती है।उधमी वीरेंद्र जिंदल ने दिवदिवा इंडस्ट्रियल एरिया में लगातार विजली की ट्रिपिंग ओर रोस्टिंग का मुद्दा प्रमुखता से रखा।
मीटिंग में रामपुर में एक बड़े इंडस्ट्रियल एरिया की मांग भी रखी गई। एक ट्रामा अस्पताल की एन ओ सी का मुद्दा भी उठाया गया ।
जिलाधिकारी जोगिंदर सिंह ने सभी समस्याओं को गंभीरता से लिया और संबंधित विभागों को सख्त निर्देश जारी किए । मीटिंग में ए सी आई मनीष पाठक,निहारिका जैन ,सभी प्रमुख विभागों जी एस टी , बिजली, पुलिस, म्युनिसिपल बोर्ड श्रम आदि विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे ।ज़िला अधिकारी की कार्यप्रणाली से उद्योगपति उत्साहित हुए। मीटिंग मेंआई आई ए के चेयरमैन श्रीष गुप्ता, सचिब मनोज गर्ग, ब्यापारी नेता शैलेन्द्र शर्मा, संदीप सोनी, वीरेंद्र जिंदल, ठाकुर देवेंद्र सिंह,शोएव मोहम्मद खान , शाहिद शम्सी, मुकेश रस्तोगीआदि उपस्थित रहे।