*बिजनौर में गोकशी की सूचना पर पहुंची थी पुलिस झूटी निकली सूचना*
*पुलिस के घर से निकलते ही हो गई एक महिला की मौत परिजनों ने किया हंगामा*
किरतपुर। बिजनौर के किरतपुर क्षेत्र मे 112 पुलिस पर बड़े गंभीर आरोप लगे है। पुलिस के ऊपर बुजुर्ग महिला के साथ धक्का मुक्की करने का आरोप लगा जिसमे बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। जिसकी खबर से गांव मे हड़कंप मच गया सूचना मिलते ही सिओ सहित स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच पड़ताल मे जुट गई।
दरअसल किरतपुर के गांव खटाई निवासी नसीम के पुत्र मोहम्मद अजीम ने मीडिया को बताया की वो सुबहा जंगल गया हुआ था बाकी भाई उसके बाहर रहते है। घर पर उसकी मां रजिया और फरहाना अकेली थी इस दौरान 112 पुलिस उसके घर आई और बोली की हमे मुखबिर के द्वारा खबर मिली है की आपके घर मे मीट रखा हुआ है। जिस पर घर मे मौजूद सास बहू ने पुलिस से घर मे मीट ना होने को बोला फिर भी पुलिस ने घर का कोना कोना छान मारा लेकिन उन्हें कुछ नही मिला वही पुलिस की धक्का मुक्की से अजीम की मां रजिया की हालत बिगड़ गई। जिसको आनन फानन मे सरकारी अस्पताल ले जाया गया जहा पर डॉक्टरों ने उनको मृत घोषित कर दिया घटना से परिजनों मे कोहराम मच गया सूचना मिलते ही सिओ नजीबाबाद देश दीपक सिंह पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की जांच मे जुट गए। उधर इस खबर से गांव मे हड़कंप मच गया गुस्साए परिजन और गांव वाले 112 पुलिस के खिलाफ कार्यवाही करने को लेकर किरतपुर थाने पहुंचे और कार्यवाही की मांग की है। वहीं एसपी सिटी संजीव बाजपेई ने बताया कि यूपी 112 पर कॉल आई थी कि गांव के ही नसीम के यहां गोकशी हो रही है सूचना पर 112 पुलिस व चौकी का एक कांस्टेबल मौके पर पहुंचे थे और तलाशी लेकर वहां से चले गए थे वहां पर एक वृद्ध महिला उम्र करीब 55 वर्ष भी मौजूद थी पुलिस के जाने के कुछ ही देर बाद उनके परिजनों ने सूचना दी की महिला की मृत्यु हो गई है। महिला के परिजनों से बातचीत कर उनको समझा दिया गया है। यूपी 112 पर जिस व्यक्ति ने गलत सूचना दी थी उसकी जानकारी की जा रही है उसके विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी जब महिला की बारे में जानकारी की गई तो बताया की महिला को सांस की बीमारी थी जिनका देहरादून से इलाज चल रहा था मौत का सही कारण जानने के लिए महिला का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।