*जिले की गौशालाओं में जन्माष्टमी के अवसर पर किया गया गौ पूजन*
शासन स्तर से जारी दिशा निर्देशों के अनुरूप श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर तहसील मिलक के नसीराबाद स्थित गौशाला के साथ साथ ऊंचागांव, परम, किरा, सैदनगर और मड़ैयान उदयराज में संचालित गौशालाओं में स्थानीय जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों की मौजूदगी में पूरे विधि विधान के साथ गौ पूजन कार्यक्रम आयोजित हुए।
मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ एमके कौशिक ने बताया कि जन्माष्टमी के अवसर पर गौ माता की विशेष पूजा किए जाने की परम्परा है। शासन के निर्देशानुसार जनपद में गौ आश्रय स्थल स्थापित कर निराश्रित गौ वंश को संरक्षित करके उनका भरण-पोषण किया जा रहा है। शासन द्वारा इस बार यह निर्णय लिया गया है कि जन्माष्टमी के पावन पर्व पर सभी गौ आश्रय स्थलों पर गो-पूजन कार्यक्रमों का आयोजन किया जाय।