*(रामपुर जिले के कराटे खिलाड़ियों ने नॉर्थ इंडिया चैंपियनशिप में जीते पदक
- उधम सिंह नगर के बाजपुर में आयोजित प्रथम ओपन नॉर्थ इंडिया कराटे चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। जिसमे बिलासपुर के संकल्प कराटे अकादमी(शिव बाग मंडी) के छह:खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया
रामपुर जिला कराटे प्रशिक्षक नीरज सिंह ने बताया की बिलासपुर से छह: खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया जिसमे चार *साल आयु वर्ग में *शिवांश सक्सेना ने उत्तराखंड के खिलाड़ी को हराकर रजत पदक जीता व सबसे कम उम्र के खिलाड़ी भी रहे* व सात साल आयु वर्ग में अथर्व सिंघल ने रजत पदक ,
सात साल आयु वर्ग में ही अव्यांश ने काश्य पदक, 40 kg भार वर्ग में विआन गोयल ने काश्य पदक 10 साल आयु वर्ग में मयंक कुमार ने कांस्य पदक तथा अभय सिंह ने रजत पदक अर्जित किया। वही खेल आयोजक मिंटू सैनी ने कराटे कोच नीरज सिंह वा उनके खिलाड़ी को सम्मानित किया।कराटे खिलाड़ियों के अकादमी पहुंचने पर सेंसई कृष्ण कुमार,संचित अग्रवाल,(समाजसेवी) प्रियंका अग्रवाल,रोहित सक्सेना,अरविंद कुमार, वा आजाद पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर एन पी सिंह तथा प्रधानाचार्य बलजिंदर कोर ने सभी खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की