आज ज़िला स्तरीय उद्योग बंधु की एक मीटिंग विकास भवन के सभागार में सी डी ओ नंद किशोर कलाल की अध्यक्षता में आयोजित हुई।
मीटिंग में आई आई ए रामपुर चैप्टर के चेयरमैन श्रीष गुप्ता ने उद्योगो से जुड़ी समस्याएं रखी। बिलासपुर में औद्योगिक बिजली की सप्लाई 18 घंटे, अचानक शट डाउन का मुद्दा रखा। इसके अलावा शाहबाद रोड की इंडस्ट्री में बढ़े पेड़ो के कारण तार टूटने की शिकायत, नहर खंड बिलासपुर से संबंधित समस्या, धारा 80 में मामले ,इंडस्ट्री के खिलाफ झूटी शिकायतों का मामला रखा गया । व्यापार मंडल के शाहिद शम्सी ने जी एस टी से संबंधित शिकायतें रखी।
सी डी ओ ने सभी शिकायतों का संज्ञान लेकर संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया एवं समाधान किया। उन्होंने एक व्हाट्स एप्प ग्रुप बनाकर शट डाउन एवं रोस्टिंग की पूर्व सूचना के भी आदेश दिए।
मीटिंग में सी एस आर पर भी रिपोर्ट ली गई।
मीटिंग में जी एम इंडस्ट्री मनीष पाठक ,ए जी एम इंडस्ट्री निहारिका जैन एवं कई विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। मीटिंग में श्रीष गुप्ता चेयरमैन आई आई ए ,मनोज तिवारी, अमित जैन, प्रदीप गुप्ता, देवेंद्र सिंह, विपुल अग्रवाल, शाहिद शम्सी, शोएव मोहम्मद खान,अनिल अग्रवाल, आदि उद्योगपतिओं ने भाग लिया।