बिलासपुर में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर कार्यक्रमों की रही धूम
उत्कृष्ट कार्य करने वाली 45 दीदियों को ब्लॉक में मिला प्रशस्ति पत्र
महिला योग समिति द्वारा 70 वर्षीय योग शिक्षिकाएं रही महिलाओं को दिया सम्मान
बिलासपुर।अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर आयोजित किए गए नगर क्षेत्र में कार्यक्रमों की धूम रही।महिला पतंजलि योग समिति की ओर से वैदिक हवन का आयोजन किया गया तो,ब्लाक सभागार में समूह के तहत उत्कृष्ट कार्य करने वाली 45 महिलाओं को सम्मानित किया गया।शनिवार को नगर के मुहल्ला पंजाबी कॉलोनी में महिला पतंजलि योग समिति की जिला प्रभारी मधुबाला गुगलानी के नेतृत्व में समिति से जुड़ी महिलाएं एकत्र हुई।इसके पश्चात आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत वैदिक हवन से की गई,बाद में सत्तर वर्षीय वरिष्ठ महिलाएं जो अपने समय में योग शिक्षिकाएं थी उन्हें समिति की ओर से सम्मानित किया गया और उनके अनुभव भी साझा किए गए बताया गया कि योग को अपने जीवन में उतारने से ही कुछ फायदा है।उन्होंने सभी के लिए संदेश भी दिया कि योग प्रतिदिन करें और अपने जीवन को संतुलित बनाए।वही कार्यक्रम में महिलाओं ने नृत्य और होली मिलन समारोह भी आयोजित किया।इस मौकें पर वंदना अग्रवाल,कमलेश गंगवार,योगिता रस्तोगी,संतोष गंगवार,मीरा अग्रवाल,कंचन अग्रवाल,एकता,नेहा, प्रियंका,साधना,शोभना आदि मौजूद रहीं।उधर ब्लाक सभागार में ब्लाक प्रमुख कुलवंत सिंह औलख की अध्यक्षता में उप्र.राज्य आजीवका मिशन द्वारा लखपति दीदी कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस दौरान विभिन्न लाभार्थीपरक योजनाओं में उत्कृष्ट कार्य करने वाली 45 दीदियों को प्रशस्ति पत्र भेंटकर सम्मानित किया गया साथ ही महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने के लिए जागरूक भी किया गया।इस मौकें पर खंड विकास अधिकारी राजेश कुमार,आलोक सक्सेना आदि मौजूद रहे।