जिलाधिकारी श्री जोगिंदर सिंह ने तहसील सदर के ग्राम बगी के पास से निकाले जा रहे ओवरब्रिज के निर्माण कार्यों के कारण गांव के पानी निकासी की समस्या का संज्ञान लेते हुए अपर जिलाधिकारी(वित्त/राजस्व) श्री हेम सिंह , उप जिलाधिकारी सदर श्रीमती मोनिका सिंह और एनएचएआई के अधिकारियों के साथ मौके का निरीक्षण किया।
जिलाधिकारी ने मौके पर उपस्थित अधिकारियों को समस्या का त्वरित समाधान कराने के निर्देश दिये। उन्होंने एनएचएआई के अधिकारियों को पानी निकासी हेतु तत्काल नाला बनवाने एवं कार्यों को समय से पूर्ण करने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने खण्ड विकास अधिकारी एवं जिला बेसिक शिक्षाधिकारी को स्कूल में इण्टरलॉकिंग और आवश्यकतानुसार मरम्मत व पुताई कराने के भी निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने समस्त ग्रामवासियों से अपील की है कि वे पानी की टंकी के कनेक्शन कराएं और ग्राम प्रधान से अपेक्षा की है कि पानी के कनेक्शन कराने के कार्य में वह ग्राम सचिव का सहयोग करें।
जिलाधिकारी ने गांव में फैली गंदगी पर नाराजगी व्यक्त करते हुए जिला पंचायत राज अधिकारी एवं उपजिलाधिकारी सदर को निर्देशित किया कि गांव में समय-समय पर साफ सफाई कराएं और कूड़ा डालने की जगह भी निर्धारित कराएं।