उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री एवं प्रयागराज शहर दक्षिणी विधायक नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी जी ने आज 25 करोड़ प्रदेशवासियों की खुशहाली एवं समृद्धि के लिए निरंतर कार्य कर रहे उत्तर प्रदेश के यशस्वी एवं कर्मयोगी मुख्यमंत्री परम आदरणीय श्री योगी आदित्यनाथ जी का आज प्रयागराज की पावन भूमि पर हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन किया।
माननीय मुख्यमंत्री जी ने फूलपुर विधानसभा क्षेत्र में 5000 से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र एवं 7,138 लाभार्थियों को ₹510 करोड़ से अधिक का ऋण वितरण तथा 15,448+ युवाओं को टैबलेट/स्मार्टफोन वितरित किया। इस अवसर पर माननीय मंत्री श्री राकेश सचान जी, माननीय मंत्री श्री दयाशंकर सिंह जी एवं अन्य गणमान्यजन उपस्थित रहे।