सुशासन दिवस के अवसर पर तहसील बिलासपुर क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम मुल्ला खेड़ा में जन चौपाल का आयोजन किया गया।
बिलासपुर। एसडीएम बिलासपुर मयंक गोस्वामी की अध्यक्षता में आयोजित जन चौपाल में ग्रामीण जनों की समस्याओं को चिन्हित किया गया साथ ही विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत पात्र लाभार्थियों की सूची भी तैयार कराई गई।
जन चौपाल के दौरान विद्युत आपूर्ति और शिक्षा विभाग से संबंधित प्रमुख शिकायतें प्राप्त हुई जिनके समाधान के लिए सक्षम स्तर को निर्देशित किया गया।
शीतलहर के दृष्टिगत जरूरतमंद लोगों को एसडीएम बिलासपुर द्वारा कंबल वितरण किया गया इसके साथ साथ कोविड-19 संक्रमण से सुरक्षा के लिए 60 वर्ष से अधिक उम्र के ऐसे व्यक्ति जिन्हें बूस्टर डोज नहीं लगी है उनकी भी सूची तैयार कराई गई तथा स्वास्थ्य विभाग को 01 सप्ताह के भीतर इन सभी लोगों को बूस्टर डोज से आच्छादित करने के लिए निर्देशित किया गया।