*कोतवाली देहात में हुआ PDA कैंप कार्यालय का शुभारंभ*
*पूर्व जज मनोज कुमार ने फीता काट कर किया शुभारंभ*
कोतवाली देहात। बिजनौर के कोतवाली देहात में PDA जनसुनवाई कैंप कार्यालय का आज शुभारंभ हो गया है।कार्यालय शुभारंभ सभी वर्गों धर्मो के लोगो को साथ लेकर पूर्व जज मनोज कुमार ने फीता काट कर किया। हफ्ते में 3 दिन क्षेत्रवासी पूर्व जज मनोज कुमार से मिलकर अपनी समस्या बता सकते है। जिनको दूर करने का प्रयास किया जाएगा। दरअसल आपको बता दे पूर्व जज मनोज कुमार ने नगीना लोकसभा के गाँव कोतवाली देहात में PDA जनसुनवाई कार्यालय का शुभारंभ किया । पूर्व जज मनोज कुमार ने आम जन मानस को साथ लेकर कार्यालय का फीता काटकर शुभारंभ किया।इस अवसर पर सभी धर्मों औऱ समाज के सैकड़ो लोग मौजूद रहे औऱ सभी ने अपने अपने विचार रखे।बिजनौर के इतिहास में ये पहली बार हो रहा जब कोई पूर्व प्रत्यशी जनसुनवाई के लिए जनता के बीच गया हो।पूर्व जज मनोज कुमार नगीना लोकसभा से पूर्व प्रत्याशी हैं। ये अपनी 18 साल की न्यायिक सेवा न्यायाधीश जैसे पद को त्याग कर जनता की सेवा के लिए आए हैं। मीडिया से बात करते हुए पूर्व जज मनोज कुमार ने बताया की PDA जनसुनवाई कार्यालय पर कोई भी अपनी समस्या को लेकर आ सकता है। जिनके निवारण का भरपूर प्रयास किया जाएगा। एक हफ्ते में 3 दिन क्षेत्रवासी उनसे मिलकर अपनी समस्या बता सकते है। कार्यालय पर पूर्व जज मनोज कुमार शुक्रवार शनिवार और रविवार को सुबह 9 बजे से 1 बजे तक सभी की समस्याओं को सुनने का काम करेंगे। उनके पास आये हर मजलुम को अधिकार औऱ पीड़ित को इंसाफ मिलेगा।