**राज्य सभा सांसद मिथिलेश कुमार कठेरिया के अथक प्रयास से शाहजहांपुर को मिली पहली वेंटीलेटर एम्बुलेंस***
यूपी प्रभारी शराफत हुसैन
शाहजहांपुर। आपातकाल, दुर्घटना और अन्य महत्वपूर्ण समय में मरीजों के लिए अत्याधुनिक सुविधाओं से लैश एक वेंटीलेटर एंबुलेंस उत्तर प्रदेश के जनपद शाहजहांपुर को राज्यसभा सांसद मिथिलेश कुमार कठेरिया के अथक प्रयासों के फलस्वरुप जनता को समर्पित कर दी गई है। उन्होंने बताया कि जनपद शाहजहांपुर में गंभीर मरीजों को हायर सेंटर ले जाने के लिए कोई भी वेंटिलेटर एंबुलेंस उपलब्ध नहीं थी। राज्य सभा सांसद के प्रयास के चलते आर.के.जैन अध्यक्ष इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड द्वारा स्वास्थ्य विभाग शाहजहांपुर के लिए वेंटिलेटर एम्बुलेंस की स्वीकृति दी गई थी। मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिवस के शुभ अवसर पर मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने प. रामप्रसाद बिस्मिल स्मारक हॉस्पिटल (मेडिकल कॉलेज) शाहजहांपुर से सांसद राज्यसभा मिथिलेश कुमार कठेरिया के अथक प्रयासों से लाई गई वेंटीलेटर एम्बुलेंस का फीता काटकर उद्घाटन किया तथा हरी झंडी दिखाकर जनता को समर्पित किया।
इस दौरान कैबिनेट मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने कहा कि वेंटीलेटर वाली एंबुलेंस बहुत ही मुश्किलों से मिलती है हमारा जिला बहुत ही सौभाग्यशाली है कि राज्यसभा सांसद मिथिलेश कुमार कठेरिया के अथक प्रयास के फलस्वरूप सीएसआर फंड से जनपद शाहजहांपुर को वेंटिलेटर एंबुलेंस मिल गई है। अब किसी भी गंभीर मरीज को हायर सेंटर जाने में किसी भी प्रकार की कोई भी दिक्कत नहीं आएगी। उक्त एम्बुलेंस अत्याधुनिक सुविधाओं से लैश है। इस दौरान कैबिनेट मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने सांसद राज्यसभा मिथिलेश कुमार कठेरिया को बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं दी। साथ ही स्वास्थ्य विभाग को बेहतर तरीके से एम्बुलेंस संचालन करने के लिए निर्देशित भी किया।