जिलाधिकारी श्री जोगिंदर सिंह द्वारा सचल खाद्य प्रयोगशाला को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस प्रयोगशाला के माध्यम से खाद्य पदार्थों में मिलावट की मौके पर जांच कर आमजनमानस व उपभोक्ताओं को मिलावटी खाद्य पदार्थों के बारे में जागरूक किया जायेगा। साथ ही शुद्ध और सुरक्षित खाद्य पदार्थों को प्रयोग में लाने के लिए प्रेरित किया जाएगा। यह सचल प्रयोगशाला जनपद के विभिन्न बाजारों एवं स्कूलों में जाकर अगले 4 दिनों तक खाद्य सुरक्षा के प्रति जागरूक करेगी और मिलावटी खाद्य पदार्थों की जांच करेगी।
सचल प्रयोगशाला के माध्यम से साप्ताहिक बाजार पटवाई, शाहबाद, रामपुर में आम जनता और खाद्य कारोबारकर्ताओं को मिलावटी पदार्थों को पहचाने और न बेचने के प्रति जागरूक किया गया और मौके पर ही खाद्य पदार्थों में मिलावट की जांच की गई।
इसके अतिरिक्त ट्रेनिंग, टेस्टिंग, जागरूकता से सम्बंधित साहित्य व पम्फलेट भी वितरित किए गये।
इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट, सहायक आयुक्त,-ll/ अभिहीत अधिकारी, एवं खाद्य सुरक्षा अधिकारी गण उपस्थित रहे।