बिलासपुर में वकीलों के चैंबरों में जलभराव
टपकने लगा तहसील भवन, दस्तावेज बचाने में जुटे कर्मी
बिलासपुर।मूसलाधार बारिश के चलते नगर में जगह-जगह जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई।तहसील भवन में स्थापित राजस्व,पूर्ती सहित अन्य कक्ष टपकने लगे।इसके सीओ दफ्तर के सामने चैंबरों में भरे बरसाती पानी का निकास न होने पर वकीलों ने विरोध जताया और समस्या का समाधान कराने की मांग की। क्षेत्रभर में सोमवार से शुरू हुई मूसलाधार बारिश का क्रम मंगलवार को भी जारी रहा।लगातार बरसात होने से लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया।वही बरसात के कारण कोतवाली परिसर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर आदि में जलभराव होते देखा गया।इसके अलावा सबसे बुरे हालात तहसील भवन के रहे जहां राजस्व विभाग,पूर्ती विभाग कार्यालय पूरी तरह से टपकते देखें गए वही कर्मी दस्तावेजों को भीगने से बचाते नज़र आए।उधर सीओ रविन्द्र प्रताप सिंह के दफ्तर के सामने स्थापित अधिवक्ताओं के चैंबरों में जलभराव होने से वादकारियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।आक्रोशित अधिवक्ताओं ने बताया कि वह इस समस्या के निस्तारण के लिए तमाम बार शिकायती पत्र सौंप चुके हैं,मगर निस्तारण के लिए ना तो, तहसील प्रशासन और ना ही नगरपालिका प्रशासन सुनवाई करने को तैयार हैं, उन्होंने कहा जरा सी बरसात में पीछे निकल रहे नाले का सारा गंदा पानी उनके चैंबरों में घुस रहा है इससे उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।