24 फरवरी से आयोजित होने वाली हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा तैयारियों को लेकर बैठक
जनपद में 72 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होंगी बोर्ड परीक्षाएं
रामपुर।पुलिस अधीक्षक विद्या सागर मिश्र एवं अपर जिलाधिकारी (प्रशासन)डा. नितिन मदान की उपस्थिति में माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा को जनपद में नकलविहीन, सकुशल,शान्तिपूर्ण एवं सुचितापूर्ण सम्पन्न कराए जाने की तैयारियों को लेकर जोनल, सेक्टर,स्टैटिक मजिस्ट्रेटों,केन्द्र व्यवस्थापक व वाह्य केन्द्र व्यवस्थापकों के साथ मंगलवार को जिला सहकारी बैंक सभागार में बैठक सम्पन्न हुई।समीक्षा के दौरान जिला विद्यालय निरीक्षक मुन्ने अली ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा परिषद कीे ओर से आयोजित हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट की परीक्षाएं 24 फरवरी से शुरू होकर आगामी 12 मार्च तक चलेंगी। इसके लिए जनपद में 72 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं, जिसमें हाईस्कूल की परीक्षा में कुल 25719 एवं इण्टरमीडिएट की परीक्षा में कुल 22692 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे।जनपद को 6 जोन और 9 सेक्टरों में बांटा गया है।परीक्षा को नकलविहीन एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराए जाने हेतु 72 केन्द्र व्यवस्थापक, 72 वाह्य केन्द्र व्यवस्थापक एवं 2460 कक्ष निरीक्षकों को तैनात किया गया है।उन्होंने बताया कि वॉइस रिकॉर्डर युक्त सीसी टीवी कैमरे से परीक्षा के दौरान निगरानी की जायेगी। जनपद स्तर पर राजकीय रजा इण्टर कालेज में कण्ट्रोल रूम स्थापित किया गया है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि यूपी बोर्ड परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए पर्याप्त पुलिस की व्यवस्था की गई है।उन्होंने कहा कि बोर्ड परीक्षा से सम्बन्धित अधिकारी एवं कर्मचारी परीक्षा केन्द्र पर समय से पहुंचे, ताकि परीक्षा को सही ढंग से सम्पादित कराया जा सके।उन्होंने परीक्षा केन्द्रों पर तैनात अधिकारियों एवं कर्मचारियों से कहा कि जारी गाइडलाइन का पालन करते हुए बोर्ड परीक्षा को सकुशल सम्पन्न करायें।
अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) ने बोर्ड परीक्षा हेतु की गयी तैयारियों की बिन्दुवार समीक्षा करते हुए सभी जोनल,सेक्टर मजिस्ट्रेटों व स्टैटिक मजिस्ट्रेटों, केंद्र व्यवस्थापकों,वाहृय केंद्र व्यवस्थापकों को निर्देशित किया कि बोर्ड परीक्षा शांतिपूर्ण एवं नकलविहीन सम्पन्न कराना सभी का दायित्व है।उन्होंने प्रश्नपत्रों, उत्तर पुस्तिकाओं को सुरक्षित रखने से लेकर परीक्षा केन्द्रों पर वितरण कराने,परीक्षा के दौरान सतत मॉनीटरिंग करने एवं अपनी ड्यूटी के अनुसार पूरी निष्ठा के साथ कार्य करने आदि के संबंध में विस्तृत मार्गदर्शन एवं दिशा निर्देश दिए।उन्होंने कहा कि सम्पूर्ण परीक्षा प्रक्रिया के दौरान दिये गये निर्देशों का अक्षरः अनुपालन सुनिश्चित किया जाए।कहीं पर भी अनियमित्ता अथवा लापरवाही पाये जाने पर सम्बंधित के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी।उन्होंने सभी केंद्र व्यवस्थापकों से कहा कि सभी परीक्षा केंद्रों में शौचालय,प्रकाश व्यवस्था,पेयजल,फर्नीचर, बाउंड्री वॉल बैठने की समुचित व्यवस्था की जांच स्वयं कर लें। उन्होंने कहा कि सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट पूर्व में ही सभी परीक्षा केंद्रों का भ्रमण अवश्य कर लें। परीक्षा केंद्रों के अंदर मोबाइल फोन,कैल्कुलेटर आदि कोई भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस पूर्णतया प्रतिबंधित है।परीक्षा सम्पन्न कराने के लिए बोर्ड द्वारा जो भी निर्देश जारी किए गए हैं उसी के अनुसार परीक्षा को सकुशल संपन्न कराना सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर समस्त उपजिलाधिकारी,जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी नीलम रानी टम्टा सहित पुलिस क्षेत्राधिकारी उपस्थित रहे।