*_कानपुर कोविंद पर हो एयरपोर्ट का नाम तो बढ़े कानपुर का मान- सुरेन्द्र मैथानी विधायक गोविंद नगर विधानसभा_*
*कानपुर के गोविंद नगर से भाजपा विधायक ने लखनऊ में दिया मुख्यमंत्री को ज्ञापन भारत सरकार को राज्य सरकार की ओर से संस्तुति भेजने की अपील
कानपुर। गोविंदनगर से भाजपा विधायक सुरेंद्र मैथानी ने कानपुर का गौरव व मान प्रतिष्ठा बढ़ाने के लिए मांग उठाई है कि यहां के एयरपोर्ट का नाम निवर्तमान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के नाम पर रखा जाना चाहिए। इस बाबत उन्होंने शनिवार को लखनऊ जाकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ज्ञापन भी दिया ज्ञापन में सुरेंद्र मैथानी ने कहा है कि कानपुर निवासी होने के नाते निवर्तमान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद यहां की शान हैं। यहां से पहली बार उनके राष्ट्रपति बनने पर कानपुर ही नहीं, उत्तर प्रदेश का मस्तक भी गर्व से ऊंचा हो गया था। अब अगर एयरपोर्ट का नाम ‘‘रामनाथ कोविंद एयरपोर्ट कानपुर” रखा जाता है तो देश ही नहीं पूरी दुनिया में इस शहर के साथ ही उत्तर प्रदेश का नाम भी चमक उठेगा। साथ ही कानपुर व प्रदेश की शान में भी चार चांद लग जाएंगे। कानपुर शहर, उत्तर प्रदेश का एक महत्वपूर्ण और ऐतिहासिक शहर है। यहां की जनता और व्यापारी वर्ग निरंतर विकास के मार्ग पर अग्रसर हैं। इस शहर के विकास में हमारे प्रिय नेता रामनाथ कोविंद का बड़ा योगदान रहा है। यहां से राष्ट्रपति बनकर उन्होंने पूर प्रदेश को गौरवान्वित किया था। इसी से पूरी दुनिया में हमारे कानपुर नगर को भी जाना गया है विधायक ने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया है कि इस बाबत भारत सरकार को राज्य सरकार की ओर से संस्तुति भेजकर कानपुर के साथ ही पूरे प्रदेश के वासियों को गौरान्वित करें। उनके इस प्रयास से कानपुर के 55 लाख से भी ज्यादा नागरिक अपने को सम्मानित महसूस करेंगे। उन्होंने भरोसा जताया है कि सीएम के नेतृत्व में कनपुरियों को यह सम्मान अवश्य प्राप्त होगा।