उद्योगपति नई इंडस्ट्रियल पालिसी का लाभ उठायें – श्रीष गुप्ता
कार्यालय भवन बनाएगा आई आई ए ।
यंग एंटरप्रेन्योर सेल का गठन होगा ।
केंद्र सरकार एवं प्रदेश सरकार देश एवं प्रदेश में औद्योगिकरण को प्रोत्साहन देने के लिए नई उद्योग नीति लाई है ,इस उद्योग नीति में कई प्रकार के उद्योगो के लिए प्रोत्साहन योजनाएं, कैपिटल एवं व्याज सब्सिडी, ट्रेनिंग ,एक्सपर्ट की सहायता ,1000 दिन तक बगैर किसी एन ओ सी के उद्योग आरंभ ,बैंक के लोन , नए इंडस्ट्रियल एरिया में प्लाट की उपलब्धता, स्टाम्प ड्यूटी में छूट आदि की घोषणा की गई है और दी जा रही है,उद्यमी उसका लाभ उठाएं। यह विचार आज आई आई ए के चेयरमैन श्रीष गुप्ता ने जनरल बॉडी मीटिंग में व्यक्त किये । उन्होंने कहा कि प्रशासन से रामपुर के लिए एक बड़े नए इंडस्ट्रियल एरिया को भी बनाने की मांग की गई है, जिस पर प्रशासन गंभीरता से प्रयास कर रहा है ।
आई आई ए 40 वर्ष से कम आयु के युवा उधमियों का एक यंग इंटरप्रनिओर सेल बनाने की भी घोषणा की ।
प्रमुख निर्यातक एस के गुप्ता ने आवाहन किया कि नए उद्योग प्रारंभ करने के इच्छुक युवा या अन्य उद्योगपति साहस के साथ आगे आएं ,उद्योग लगायें, युवाओं को रोजगार दें एवं देश की प्रगति में योगदान दें।
मीटिंग में पूर्व चेयरमैन विपिन गुप्ता ने नए औद्योगिक क्षेत्रों में उद्योग लगाने को कहा।
सचिब मनोज गर्ग ने संगठन को मजबूती देने का आवाहन किया । मीटिंग में आई आई ए के फाउंडर मेंबर एस के अग्रवाल ने रामपुर में आई आई ए का एक भवन /कार्यालय बनाने के प्रस्ताव रखा। सम्पूर्ण सभा ने इस प्रस्ताव का करतल ध्वनि से स्वागत किया। चेयरमैन श्रीष गुप्ता ने भवन बनाने की घोषणा की ओर एक निर्माण समिति की घोषणा की ।सदस्य प्रदीप गुप्ता को इस कार्य हेतु संयोजक नियुक्त किया, संजय अग्रवाल, विपिन गुप्ता, मुकल अग्रवाल, उमेश अग्रवाल, मनोज गुप्ता को इसकी कमेटी का सद्स्य घोषित किया। 18 माह में इसका निर्माण पूर्ण करने की समय सीमा तय की।
मीटिंग में 2 बर्ष की बैलेंस शीट भी प्रस्तुत की गई।
मीटिंग में फाउंडर मेंबर एस के अग्रवाल का मोमेंटो देकर सम्मान किया गया।
मनोज गुप्ता को नई मेम्बरशिप प्रदान की गई। संचालन सचिब मनोज गर्ग ने किया।
मीटिंग में आदर्श अग्रवाल, दीपक गोयल , भास्कर गर्ग,सोमेश अग्रवाल, के सी गुप्ता, संचित अग्रवाल, सरदार हरजिंदर सिंह,नरेश सिंघल ,विनीत रस्तोगी ,इमरान शम्सी , राम रक्ष पाल यादव, भारत गुप्ता ,सुनील भगत , अनुज गुप्ता, नवनीत गुप्ता आदि उद्योगपति उपस्थित रहे।

