*जिले में सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान मिली 163 शिकायतें, 32 का मौके पर निस्तारण।*
जिलाधिकारी श्री जोगिन्दर सिंह व मुख्य विकास अधिकारी श्री नन्द किशोर कलाल की उपस्थिति में तहसील सदर के सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें पूर्ति विभाग, राजस्व विभाग, पुलिस विभाग एवं अन्य विभागों की कुल 32 शिकायतें प्राप्त हुई, जिसमें से 06 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया।
जिलाधिकारी ने सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों का निर्धारित समय सीमा में गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने के लिए राजस्व विभाग सहित अन्य संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया तथा कहा कि प्राप्त शिकायतों के निस्तारण में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए तथा शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं से पात्र लोगों को वंचित न किया जाय।
इस अवसर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एस.पी. सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक श्री अतुल श्री वास्तव, उपजिलाधिकारी मोनिका सिंह सहित जनपद स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।
इसी प्रकार अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्री हेम सिंह की अध्यक्षता में तहसील मिलक में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया जिसमें 43 शिकायतें/समस्याएं प्राप्त हुई जिसमें से 08 का मौके पर निस्तारण किया गया।
तहसील शाहबाद में उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें 24 शिकायतें/समस्याएं प्राप्त हुई, जिसमें से 09 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया।तहसील टाण्डा में उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें 18 शिकायतें/समस्याएं प्राप्त हुई, जिसमें 03 का मौके पर ही निस्तारण किया गया।
उपजिलाधिकारी स्वार की अध्यक्षता में तहसील स्वार में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें 20 शिकायत प्राप्त हुई और 03 का मौके पर निस्तारण किया गया। इसी प्रकार तहसील बिलासपुर में उप जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया जिसमें 26 शिकायतें प्राप्त हुई, जिनमें से 03 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया।