*नवरात्रि व आगामी त्योहारों के दृष्टिगत खाद्य पदार्थों के 11 नमूने संग्रहित कर जांच के लिए भेजे गये।*
जिलाधिकारी श्री जोगिंदर सिंह के आदेशानुसार व नगर मजिस्ट्रेट श्री संदीप कुमार सिंह के निर्देशन में नवरात्रि एवं अन्य आगामी त्योहारों के दृष्टिगत आम जनमानस को सुरक्षित खाद्य/पेय पदार्थ उपलब्ध कराए जाने हेतु खाद्य एवं पेय पदार्थों में मिलावट पर प्रभावी रोकथाम हेतु 07 व 08 अक्टूबर, 2024 को सहायक आयुक्त (खाद्य)/अभिहित अधिकारी श्री सुनील कुमार शर्मा द्वारा जनपद में विशेष अभियान चलाया गया।
विशेष छापामार अभियान में मिलक स्थित आनन्द किराना स्टोर के अंकुर गुप्ता पुत्र कमलेश से किशमिश और मूंगफली दाना का 01-01 नमूना लिया गया तथा गुणवत्ता की संदेह पर शेष बचे 12 किलोग्राम किशमिश और 12 किलोग्राम गूंगफली दाना सीज किया गया। नूर दूध डेरी के निजाम पुत्र रशीद से दूध और दही का 01-01 नमूना लिया गया, राजेन्द्र पुत्र पुरन की चक्की से सरसों का तेल का 01 नमूना लिया गया।
रासडंडिया स्थित हरिओम पुत्र नारायण दास की मिठाई की दुकान से मावा का 01 नमूना लिया गया।
टाण्डा स्थित बाबू ट्रेडर्स के इस्तेखान पुत्र अनवर अली के यहां 500 एमएल के 18 पैकेट (09 लीटर) एक्सपायर्ड घी पाया जिसका 01 नमूना लेकर शेष घी को सीज किया गया। संबंधित खाद्य कारोबारकर्ता के विरूद्ध एक्सपायर्ड खाद्य पदार्थ संग्रहित करने व बिक्री करने के कारण मुकदमा दर्ज कराने की प्रकिया प्रारम्भ की गयी।इसके अतिरिक्त मोहम्मद उस्मान पुत्र आमिर अहमद व समशुल इस्लाम पुत्र फकरूल इस्लाम की किराना की दुकान से कुट्टु के आटा का 01-01 नमूना लिया गया।
लालपुर स्थित शमरा इकरा किराना स्टोर के राशिद पुत्र यासीन व रियाजुलद्दीन पुत्र छिद्दा से कुट्टु के आटा का 01-01 नमूना लिया गया।
इस प्रकार विभिन्न खाद्य पदार्थों के कुल 11 नमूनें संग्रहीत करके जांच हेतु प्रयोगशाला भेजे गये। जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के उपरान्त मिलावट की प्रकृति के अनुरूप सुसंगत धाराओं में वाद योजित किये जायेंगे।
इस सचल दल में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री वीरेन्द्र सिंह कुशवाहा, तहसीलदार सीमा गंगावार, खाद्य सुरक्षा अधिकारीगण श्री रामचन्द्र यादव, श्री अशोक कुमार, श्री मनोज कुमार, श्री राहुल शुक्ला उपस्थित रहे।