जनपद में 02 से 16 अक्टूबर, 2024 तक मनाये जा रहे सड़क सुरक्षा पखवाड़ा का समापन कार्यक्रम सहायक सम्भागीय परिवहन कार्यालय द्वारा सम्पन्न कराया गया। व्हाइट हॉल पब्लिक स्कूल में आयोजित समापन कार्यक्रम की अध्यक्षता अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्री हेम सिंह ने की।
सड़क सुरक्षा पखवाड़ा 2024-25 समापन समारोह का संचालन शायबा खान एवं तृप्ती माहौर द्वारा किया गया। सर्व प्रथम कक्षा पांच की छात्राओं ने सरस्वती वन्दना द्वारा गाकर प्रोगाम का आगाज किया गया।
अपर जिलाधिकारी ने वहाँ पर उपस्थित सभी स्कूलों के बच्चों को सड़क के नियमों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि दो पहिया वाहन पर हेल्मेट लगायें, किसी प्रकार का नशा करके वाहन न चलायें, अपने माता पिता- सगे सम्बन्धियों को यातायात नियमों का पालन करायें और स्वयं भी करें, दुर्घटना में घायल व्यक्तियों की मदद करें।
कार्यक्रम के दौरान उत्कृष्ठ कार्य के लिए 22 छात्र/छात्राओं को मोमेंटो (स्मृति चिन्ह) प्रदान किये गये।
व्हाइट हॉल पब्लिक स्कूल के प्रबन्धक श्री कुनाल नन्दा एवं प्रधानाचार्या डॉ. बसंत गुप्ता को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन/प्रशासन) श्री राजेश कुमार श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक, मुख्य चिकित्साधिकारी, यातायात प्रभारी, अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, प्रबन्धक, उत्तर प्रदेश राज्य परिवहन निगम, अधीशासी अभियन्ता नगर पालिका, प्रोजेक्ट मैनेजर, एन0एच0आई0ए0 – 24 मुरादाबाद, श्री अवतार सिंह, वीर खालसा सेवा समिति, श्री प्रदीप कुमार सक्सैना, एन०जी०ओ० अध्यक्ष आदि अधिकारी एवं विभागों के प्रतिनिधि उपस्थित रहें।