रामपुर (जयदीप गुप्ता उप संपादक) आंगनवाड़ी कार्यकत्रियां ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को सामूहिक रूप से एकत्रित करके उनके विधिक अधिकारों के बारे में जागरूक कर रही हैं।
माननीय उच्चतम न्यायालय द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुसार 02 अक्टूबर से 14 नवंबर तक कैंपों का आयोजन करके ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को विधिक अधिकार एवं कानूनी प्रावधानों के बारे में जागरूक किया जा रहा है।
जिला जज श्री गौरव कुमार श्रीवास्तव द्वारा जारी विस्तृत दिशा निर्देशों के अनुसार सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री रमेश कुशवाहा के नेतृत्व में एक और जहां शिविर लगाकर लोगों को आपसी वाद विवाद के समाधान के लिए कानूनी प्रावधान बताए जा रहे हैं वहीं दूसरी ओर आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को सरकारी तरीके से कानूनी सहायता प्रदान करने के नियम के साथ-साथ विभिन्न प्रकार के जन कल्याणकारी कार्यक्रमों से जुड़कर उनका लाभ प्रदान करने के लिए भी प्रोत्साहित किया जा रहा है।
आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां इस कार्यक्रम में बेहद महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं वे गांव में लोगों को एकत्रित करके उन्हें विभिन्न प्रकार के प्राविधानों को पढ़कर सुना रही हैं और कानूनी जानकारियां दे रही हैं।
इसके साथ ही विधिक सेवा प्राधिकरण के अंतर्गत अपनी सेवाएं दे रहे पैरा विधिक स्वयंसेवक भी पम्पलेट के माध्यम से लोगों को जागरूक बनाने में अपनी सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।