जयदीप गुप्ता(उप संपादक )
थाना मिलक – फेसबुक आई.डी. बनाकर पाकिस्तान जिंदाबाद की पोस्ट करने में एक अभियुक्त गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक, रामपुर श्री अंकित मित्तल द्वारा अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत अपर पुलिस अधीक्षक रामपुर डा0 संसार सिंह निकट पर्यवेक्षण में तथा क्षेत्राधिकारी मिलक के नेतृत्व में आज दिनांक 30.10.2021 को थाना मिलकए रामपुर पुलिस द्वारा 01 अभियुक्त को इंफिनिक्स कम्पनी के 01 मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा फेसबुक पर आई.डी. बनाकर पाकिस्तान जिंदाबाद की पोस्ट करनाए जिससे समाज मे रोष वयाप्त होना ।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता
दानिस अली पुत्र छोटे नि0 मो0 नसीराबाद, मिलक, रामपुर ।
बरामदगी
इंफिनिक्स कम्पनी के 01 मोबाइल फोन बरामद हुआ।
कार्यवाही
मु0अ0सं0.416/21 धारा 153ए, 505 भादवि के अन्तर्गत कार्यवाही की जा रही है।
सार्वजनिक स्थान पर ताश के पत्तों से हारजीत की बाजी लगाकर जुआ खेलते हुए 07 अभियुक्तगण गिरफ्तार-
पुलिस अधीक्षक, रामपुर श्री अंकित मित्तल द्वारा अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत अपर पुलिस अधीक्षक रामपुर डा0 संसार सिंह निकट पर्यवेक्षण में तथा क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में दिनांक 29-10-2021 को थाना गंज पुलिस द्वारा सूचना के आधार पर घेर पूरन सिंह में गली में एक खुले प्लाट में मोमबत्तियों की रोषनी में ताष के पत्तों से हारजीत की बाजी लगाकर जुआ खेलते हुए 07 अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया, जिनके कब्जे से 26800 रूपये व ताष के पत्ते बरामद हुए। इस सम्बंध में थाना गंज, रामपुर पर मु0अ0सं0-394/21 धारा 13 सार्वजनिक जुआ अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की गयीं।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पता
1)- नूर हसन पुत्र महमूद अली निवासी घेर पूरन सिंह थाना गंज रामपुर।
2)- नदीम पुत्र अब्दुल अजीज निवासी बजरिया हिम्मत खां थाना कोतवाली जिला रामपुर।
3)- फरीद पुत्र फरजन्द खां निवासी घेर सरदाल खां थाना गंज रामपुर।
4)- अडडू पुत्र शऱाफत खां निवासी पीर का बाजार थाना कोतवाली जिला रामपुर।
5)- सददू पुत्र अशफाक निवासी घेर मर्दान खां थाना कोतवाली रामपुर।
6)- इमरान पुत्र अजीम निवासी घेर मर्दान खां थाना कोतवाली रामपुर।
7)- मौ0 इस्लाम उर्फ राजू पुत्र अत्तन निवासी घेर मर्दान खां थाना कोतवाली रामपुर।
अतरफ खान के मकान में ताष के पत्तों से हारजीत की बाजी लगाकर जुआ खेलते हुए 06 अभियुक्तगण गिरफ्तार-थाना गंज
दिनांक 29-10-2021 को थाना गंज, रामपुर पुलिस द्वारा सूचना के आधार पर अतरफ खान के मकान गुजर टोला थाना गंज में ताश के पत्तों से हारजीत की बाजी लगाकर जुआ खेलते हुए 06 अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया, जिनके कब्जे से 24 हजार रुपये नगद व 2 ताश की गड़डी व 4 अदद मोबाईल फोन अलग-अलग कम्पनी के बरामद हुए। इस सम्बंध में थाना गंज, रामपुर पर मु0अ0सं0-395/21 धारा 3/4 सार्वजनिक जुआ अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही की जा रही हैै।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पताः-
1- अतरफ खां पुत्र अली जान खां निवासी अटटा अल्ला नूर थाना गंज रामपुर।
2- हनीफ पुत्र कमरशाह निवासी घेर हजरतनूर मजहर खां की बाडी थाना गंज रामपुर।
3- वाहिद पुत्र वाजिद निवासी मौहल्ला सिविल लाईन रेलवे स्टेशन के सामने निकट अग्रवाल भोजनालय।
4-अल्लानूर पुत्र जहूर अहमद निवासी मौ0 बढई वाली मस्जिद शाहबाद गेट थाना कोतवाली रामपुर।
5- अजहर खान पुत्र अली जान खांन निवासी अटटा अल्ला नूर निकट मुक्सरी मस्जिद थाना गंज रामपुर।
6- जीवन सिंह पुत्र रामकिशोर निवासी मौ0 पसियान थाना गंज रामपुर।
थाना गंज – घर मे घुसकर मारपीटए गाली गलौच करने में एक अभियुक्त गिरफ्तार
दिनांक 20-10-2021 को अभियुक्त रवि पुत्र हरि सिँह नि0 आसरा कालोनी डुंगरपुर थाना गंज ने शाजिद खांन पुत्र भूरे खां नि0 आसरा कालोनी डुंगरपुर थाना गंज के घर मे घुसकर मारपीट, गाली गलौच की गयी थीए जिसके सम्बन्ध में थाना गंज पर मुकदमा अपराध सं0 383/21 धारा 452,323,504 भादवि पंजीकृत हुआ था। आज दिनांक 30-10-2021 को थाना गंज पुलिस द्वारा अभियुक्त रवि पुत्र हरि सिंह नि0 आसरा कालोनी डुंगरपुर थाना गंज को गिरफ्तार कर कार्यवाही की गयी ।
थाना बिलासपुर -सटटे की खाईबाडी करते हुए एक अभियुक्त गिरफ्तार
दिनांक 30-10-2021 को थाना बिलासपुर पुलिस द्वारा अभियुक्त इमरान उर्फ गुडडु पुत्र अब्दुल हसन नि0 शाहुकारा थाना बिलासपुर रामपुर को मांठ खेडा रोड से गिरफ्तार किया गयाए जिसके कब्जे से पर्चा सटटाए 1240 रूपये, पैन, गत्ता बरामद हुआ । इस सम्बन्ध में मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है ।
थाना मिलक – 40 लीटर अवैध शराब खाम के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार
दिनांक 30-10-2021 को थाना मिलक पुलिस द्वारा अभियुक्त छत्रपाल पुत्र दाताराम नि0 संढोली थाना मिलक को 40 लीटर अवैध शराब खाम के साथ गिरफ्तार किया गया । इस सम्बन्ध में थाना मिलक पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की जा रही है ।
थाना सैफनी-वारंटी अभियुक्त गिरफ्तार
दिनांक 30-10-2021 को थाना सैफनी पुलिस द्वारा वारंटी अभियुक्त रिजवान पुत्र मुमताज नि0 ईदगाह कस्बा सैफनी रामपुर को गिरफ्तार कर कार्यवाही की गयी ।
थाना कैमरी-वारंटी अभियुक्त गिरफ्तार
दिनांक 30-10-2021 को थाना कैमरी पुलिस द्वारा वारंटी अभियुक्त कल्लन पुत्र शब्बीर शाह नि0 मेघा नगंला थाना कैमरी रामपुर को गिरफ्तार कर कार्यवाही की गयी ।
थाना भोट. वारंटी अभियुक्त गिरफ्तार
दिनांक 30-10-2021 को थाना भोट पुलिस द्वारा वारंटी अभियुक्त लड्डन पुत्र नूर अहमद नि0 किशनपुर पनचक्की भोट रामपुर को गिरफ्तार कर कार्यवाही की गयी ।