जिलाधिकारी श्री जोगिंदर सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति, संचारी रोग नियंत्रण एवं पोषण समिति की मासिक समीक्षा बैठक संपन्न हुई।
बैठक के दौरान जनपद में बिना पंजीकरण के संचालित निजी अस्पतालों एवं डॉक्टरों का चिन्हांकन करते हुए, उनके विरुद्ध सख्त कार्यवाही करने के निर्देश जिलाधिकारी ने जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी को दिये।
जिलाधिकारी ने सभी प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों को संस्थागत प्रसव की स्थिति में सुधार लाने के लिए निर्देशित किया और सभी अधीक्षकों को आशाओं की मॉनीटरिंग करते हुए लोगों को संस्थागत प्रसव कराने के लिए जागरुक करने के निर्देश दिये।
मातृ मृत्यु दर की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने सभी स्वास्थ्य केंद्र प्रभारियों को निर्देश दिए कि जनपद में मातृ मृत्यु दर में कमी लाने का प्रयास करें। साथ ही मातृ मृत्यु के मामलों में मृत्यु के कारण की समीक्षा कर सही सूचना उपलब्ध करायें।
जिलाधिकारी ने सभी अधशासी अधिकारियों को निर्देशित किया कि सीआरएस पोर्टल पर बच्चों के जन्म प्रमाणपत्र हेतु पंजीकरण जन्म के 72 घंटे के अंदर ऑनलाइन पंजीकृत करायें।
जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में कार्यरत सभी आशाओं का भुगतान कर समय किया जाए और अनावश्यक रूप से किसी का वेतन न रोका जाए। उन्होंने डिप्टी सीएमओ को रोस्टर बनाकर आशाओं की मॉनिटरिंग कर लापरवाह आशाओं के खिलाफ कार्यवाही करते हुए उनकी सेवा समाप्त करने और नयी आशाओं की नियुक्ति करने के भी निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने आभा आईडी में प्रगति लाने तथा गर्भवती महिलाओं की सही फीडिंग भी करने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने परिवार नियोजन को लेकर चलाए जा रहे हैं कार्यक्रमों को प्रभावी बनाने के लिए आशा एवं एनम के माध्यम से लोगों को जागरूक करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत योजना का लाभ हर पात्र व्यक्ति को मिले।
जिला पोषण समिति की बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने आईसीडीएस विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में समीक्षा की बैठक में विभागीय योजनाओं के रैंकिंग संतोषजनक पाएंगे परंतु उसमें और सुधार करने हेतु जिलाधिकारी ने निर्देशित किया।
उन्होंने नियमित रूप से केंद्रों का संचालक किए जाने पर विशेष जोर दिया। इसके अतिरिक्त आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को पोषण ट्रैकर एप पर ऑनलाइन कार्य करने हेतु नियमित समीक्षा एवं आवश्यकता अनुसार उन्हें प्रशिक्षित करने के लिए भी निर्देशित किया।
जिलाधिकारी ने अन्य योजनाओं व कार्यक्रमों पर समीक्षा करते हुए संबंधित को निर्देशित किया कि सभी अपने उत्तरदायित्व व कार्यों का निर्माण पूरी जिम्मेदारी के साथ करें।
तत्पश्चात राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत चलाए जा रहे तंबाकू मुक्त युवा अभियान के प्रचार प्रसार के लिए जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा तंबाकू मुक्त युवा अभियान के लिए एक टी शर्ट का अनावरण किया गया।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री नन्द किशोर कलाल, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एसपी सिंह, जिला विकास अधिकारी श्री दुष्यंत कुमार सिंह, जिला पंचायत राज्य अधिकारी श्री जाहिद हुसैन जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री जितेंद्र कुमार जायसवाल सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।