
बिलासपुर में इस बार वोटों का ध्रुवीकरण न के बराबर होने की संभावना :
चित्रक मित्तल ऐतिहासिक जीत की ओर अग्रसर
बिलासपुर। स्थानीय निकाय चुनाव के दौरान मतदाताओं का ध्रुवीकरण न के बराबर होने की संभावना हो रही है।
प्रदेश में निकाय चुनाव चरम सीमा पर है। विभिन्न दलों के प्रत्याशी भी प्रचार प्रसार में लगे हुए हैं। वह जी तोड़ मेहनत कर हाल में जीतना चाहते हैं। इसके अलावा निकाय के प्रत्याशी अपनी-अपनी पार्टियों के एजेंडे को लेकर जनता के बीच जा रहें हैं और चुनाव में सहयोग किए जाने की अपील भी कर रहें हैं। मगर इन सबके बावजूद भाजपा को छोड़कर सभी दलों का चिंता का सबसे बड़ा सबब वोटो का ध्रुवीकरण न होना है। मुख्य प्रत्याशी चित्रक मित्तल इस ध्रुवीकरण पर लगाम हुए हैं। हालांकि यहां सभी दलों के प्रत्याशी जमकर अपना पसीना बहा रहें हैं। परंपरागत मिलने वाले वोट का बचाव भी कर रहें हैं। उधर, निर्दलीय प्रत्याशी भी खूब मेहनत में लगे हुए हैं। कुछ निर्दलीय प्रत्याशी टिकट न मिल पाने से नाराज है तो कुछ अन्य दलों का सहारा लेकर केवल खानापूर्ति के लिए खड़े हैं बिलासपुर की जनता पर इसका कोई असर नहीं पड़ रहा है । भाजपा प्रत्याशी को अपने परंपरागत वोटों के साथ मुस्लिम वोट भी बहुत मात्रा में मिलता दिख रहा । जिससे प्रतीत हो रहा है भाजपा उम्मीदवार की जीत ऐतिहासिक होने वाली है ।
निर्दलीय प्रत्याशी पूर्व में चेयमैन रहे प्रत्याशियों के कार्यकाल का लेखा-झोखा लेकर जनता के बीच जा रहे हैं। नगर की समस्याओं और बदहाली को जनता के बीच प्रमुखता के साथ उठा रहें हैं। उनकी जुबान पर बदहाल सड़कें, टूटी नालियां ।और विकास का मुद्दा रटा हुआ है। कुल मिलाकर इस बार वोटों का ध्रुवीकरण न के बराबर है । भाजपा प्रत्याशी चित्रक मित्तल की मुस्लिम बहुल वार्डों में चुनाव सभाओं में हो रही भीड़ ओर महिलाओं से मिल रहा प्यार चित्रक मित्तल को प्लस कर रहा है । इधर बिलासपुर नगर पालिका परिषद के सबसे बड़े वार्ड 12 में 99 प्रतिशत लोगों का रुझान चित्रक मित्तल की ओर दिख रहा है। इस बार पहली बार देखने को मिल रहा है कि भाजपा प्रत्याशी चित्रक मित्तल को सभी धर्मों व वर्गों का वोट मिलता दिख रहा है। भाजपा ने इस बार कई वार्डों पर मुस्लिम समुदाय के प्रत्याशियों का अपना चुनाव चिन्ह देकर उतारा है । जो सभी जीत की ओर अग्रसर हैं
भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष श्रीमती मधु गुगलानी अपनी टीम के साथ मुस्लिम बहुल इलाकों में मुस्लिम महिलाओं के बीच सरकार की गरीब कल्याणकारी योजनाएं व भाजपा का मुस्लिम महिलाओं के प्रति किए कार्य व चित्रक मित्तल की सर्व धर्म समभाव के चेहरे को लेकर उनके बीच जा रही हैं । जिसमें उनके साथ काफी मुस्लिम महिला चुनाव प्रचार में साथ घूम रही हैं।