*अग्निशमन तथा आपात सेवा लखनऊ के सारथी मंगेश कुमार ने एक माह पूर्व ही कर ली थी महा आयोजन को सफ़लता पूर्वक निपटाने की तैयारी*
दीपावली के पावन पर्व की शुभ संध्या से लेकर आज दिनांक 01/11/2024 की शाम तक मुख्य अग्निशमन अधिकारी लखनऊ मंगेश कुमार ने लखनऊ राजधानी में हुए कुल 69 अग्निकांडो में से प्रमुख अग्निकांड का स्वयं नेतृत्व करते हुए, कोई भी ऐसा अग्निकांड नहीं होने दिया, जिसमें किसी भी तरह की कोई जनहानि हुई हो। इस सफल आयोजन का मुख्य कारण मुख्य अग्निशमन अधिकारी की अग्निकांडो पर बाज जैसी निगाह एवं उनके द्वारा बनाई गई रणनीति रही। रणनीति के तहत वो मुख्य अग्निकांडो का नेतृत्व व अन्य अग्निकांडो का शहर के मुख्य कंट्रोल रूम में बैठकर पर्यवेक्षण करते हुए नजर आये । यही ही नहीं उनके द्वारा लगभग 01 माह पूर्व से इस भव्य त्यौहार को कुशलता पूर्वक कराने हेतु बनाई गई योजना भी धरातल पर उतरती नजर आई। श्री कुमार की इस योजना में शामिल है, उनके 08 अग्निशमन अधिकारी एवं 64 अग्निशमन वाहन समस्त अधिकारियों ने अपने सारथी के पर्यवेक्षण में अग्निकांडो पर बिना पलक झपके पूरी रात अनवरत कार्य करते हुए राजधानी को सुरक्षित रखने में मदद की।
अनिल