आज वीर खालसा सेवा समिति की ओर से गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा में 500 में परिवार की जरूरतमंद बेटी की शादी में सामान देकर सहयोग किया गया वीर खालसा सेवा समिति का अध्यक्ष अवतार सिंह ने कहा समिति की ओर से 500 परिवार है इसकी शादी में सहयोग किया जा रहा है अब तक 499 लड़कियों की शादी में समिति द्वारा सहयोग किया जा चुका है आज मुख्य अतिथि भारत गार्डन के शत्रुघ्न तेजा जी ने कहा गरीबों की मदद करना बहुत ही बड़ा पुणे का कार्य है वीर खालसा सेवा समिति बधाई पत्र है जो समय-समय पर जरूरतमंदों की सेवा करती रहती है समिति को जब भी मेरी जरूरत में उनके साथ हूं अवतार सिंह ने कहा आगे भी जरूरतमंदों की सेवा जारी रहेगी आज परिवार को नगद सहयोग व घरेलु सामान सारा ही दिया गया इस मौके पर समाजसेवी सरदार मनमीत सिंह विक्रम सिंह सेवा सिंह कुलविंदर सिंह मनमीत सिंह सुरजीत सिंह जबल सनी कपूर मौजूद रहे