मिशन शक्ति फेज-5 के अंतर्गत उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की *मा. सदस्य श्रीमती सुनीता सैनी* ने विकास भवन सभागार में आयोजित *महिला जन सुनवाई कार्यक्रम* के दौरान महिलाओं के उत्पीड़न से जुड़े विभिन्न मामलों को सुना और उनके समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश जारी किए।
मा. सदस्य श्रीमती सुनीता सैनी ने जन सुनवाई के दौरान महिला उत्पीड़न से जुड़े कुछ गम्भीर उत्पीड़न के मामलों में तत्काल कार्यवाही के लिए पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये और साथ ही सुलह समझौता योग्य मामलों में भी दोनों पक्षों से वार्ता करके नियम संगत तरीके से समाधान कराने के लिए निर्देशित किया। महिला जन सुनवाई के दौरान महिला उत्पीड़न और विभिन्न योजनाओं में लाभ दिलाने से संबंधित कुल 20 शिकायतें प्राप्त हुईं। जिनमें 06 शिकायतें आवास को लेकर तथा अन्य विधवा/वृद्धावस्था पेंशन, बच्चे के इलाज और घरेलू हिंसा से संबंधित थीं।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सरकार द्वारा महिलाओं के सम्मान, स्वावलंबन और सशक्तिकरण के लिए चलाई जा रही योजनाओं के व्यापक प्रचार-प्रसार के साथ-साथ पात्रता के आधार पर अनिवार्य रूप से लाभ प्रदान किया जाए। उन्होंने कहा कि जनसुनवाई के दौरान चिन्हित मामलों का प्राथमिकता के साथ यथाशीघ्र समाधान हो जाए और निस्तारण की स्थिति से अधिकारी अवगत भी करायेंगे। महिलाओं को योजनाओं का लाभ दिलाने के साथ ही उत्पीड़न के मामलों में गम्भीरतापूर्वक कार्यवाही होनी चाहिए, इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही नही होनी चाहिए।
इस दौरान जिला प्रोबेशन अधिकारी श्री चंद्र भूषण, जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री जितेंद्र जायसवाल, समाज कल्याण अधिकारी सूरज कुमारी, परियोजना अधिकारी (डीआरडीए) श्री डी. एन. तिवारी, जिला पंचायतराज अधिकारी श्री जाहिद हुसैननिरीक्षक महिला थाना श्रीमती रजनी द्विवेदी सीओ रवीन्द्र कुमार, केंद्र प्रबंधक वन स्टॉप सेंटर श्रीमती चांद बी, काउंसलर श्रीमती चारू चौधरी सहित अन्य मौजूद रहे।