चार पहिया वाहन रखने वालों के भी कटेंगे राशन कार्ड : पूरन सिंह चौहान
पैमाने पर राशन कार्डो की छटनी की जा रहीं हैं। जिला पूर्ति विभाग द्वारा जहां एक तरफ केवाईसी पर फोकस कर यूनिटों को काटा जा रहा हैं वहीं इनकम टैक्स रिर्टन करने वाले करीब सात हजार से अधिक राशन कार्डो को काट दिया गया हैं। जिला पूर्ति अधिकारी पूरन सिंह चैहान ने बताया कि जिलेभर में केवाईसी की प्रक्रिया तेज गति से चल रहीं हैं अब तक 67 प्रतिशत लोगों ने केवाईसी करा ली है। उन्होने बताया कि इनकम टेक्स द्वारा दिये गये डाटे के मुताबिक सात हजार से अधिक राशन कार्डो को काट
दिया गया हैं। जिन लोगों के राशन कार्ड कटे हैं यदि वह पात्र व्यक्ति हैं तो उनका राशन कार्ड जरूर बनेगा इसमें कोई कोताही नहीं होगी। काटे गये राशन कार्डो में अब तक बहुत कम संख्या में शिकायते आई हैं जिनकी जांच की जा रहीं हैं। उन्होने कहा कि आने वाले समय में आरटीओ विभाग से भी एक लिस्ट जारी होने वाली हैं जिसमें चार पहिया वाहन रखने वाले लोगों के राशन कार्ड काटे जायेंगे। पूरन सिंह ने कहा कि अपात्रों के राशन कार्डों को हर हाल में काटा जायेगा और पात्रों के राशन कार्ड हर हाल में बनेंगे इसमें किसी प्रकार का कोई समझौता नहीं किया जायेगा।