जनशिकायतों के फीडबैक में रामपुर ने किया प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त
रामपुर।उप्र सरकार द्वारा जन समस्याओं के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण को लेकर विशेष जोर दिया जा रहा है।आम जनमानस की समस्याओं और शिकायतों का समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जा रहा है अथवा नहीं, इसके लिए सीएम हेल्पलाइन के माध्यम से शिकायतकर्ता से फीडबैक भी लिया जा रहा है।
इस फीडबैक में जनपद रामपुर को प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त हुआ है।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुरूप आम जनमानस की शिकायतों के निस्तारण के सम्बंध में जिलाधिकारी जोगिंदर सिंह के नेतृत्व में अधिकारियों द्वारा सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है।डीएम द्वारा समय-समय पर आयोजित समीक्षा बैठकों के दौरान भी अधिकारियों को विभिन्न माध्यमों से प्राप्त होने वाली शिकायत एवं समस्याओं के निस्तारण में गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए स्थलीय निरीक्षण एवं नियमों का सख्ती से पालन करने के लिए निर्देशित किया जाता रहा है इसी का नतीजा है कि जनपद रामपुर को फीडबैक में प्रदेश में प्रथम रैंक प्राप्त हुई है।