रामपुर । निरीक्षण के दौरान उन्होंने जिला गन्ना अधिकारी और मिल प्रबंधक सहित विभिन्न लोगों के साथ बैठक करके गन्ना खरीद एवं मूल्य भुगतान सहित विभिन्न बिंदुओं पर समीक्षा की। जिलाधिकारी ने कहा कि शासन के निर्देशानुसार किसानों को उनके गन्ना मूल्य का भुगतान निर्धारित समय अवधि के भीतर अनिवार्य रूप से हो जाना चाहिए। उन्होंने जिला गन्ना अधिकारी श्री हेमराज को निर्देश दिए कि जनपद में संचालित सभी चीनी मिलो में निर्धारित समय अवधि में किसानों का मूल्य भुगतान होना चाहिए, इसकी मॉनिटरिंग करें और स्थिति से भी अवगत कराएं। बड़े गन्ना किसानों के साथ-साथ छोटे गन्ना किसानों को भी वरीयता मिलनी चाहिए तथा उन्हें भी पर्चियां जारी हों ताकि वे भी बिना किसी समस्या के बड़े किसानों की तरह अपना गन्ना मिलो में बेंच सकें। उन्होंने कहा कि मिलो में अवैध तरीके से गन्ना खरीद की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए त्वरित एवं प्रभावी कार्यवाही होनी चाहिए, इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही होने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
जिलाधिकारी ने मिल प्रबंधक श्री भूपेंद्र सिंह से मिल संचालन के लिए जरूरी संसाधन, किसानों से क्रय किए गए गन्ने की स्थिति एवं मूल्य भुगतान सहित विभिन्न मामलों पर विस्तार पूर्वक जानकारी प्राप्त की।
इस दौरान क्षेत्राधिकारी पुलिस श्रीकांत सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।