नवनिर्मित ढाबे के उद्घाटन में दिव्यांग बच्चों को भोजन वितरण किया
बिलासपुर।हाईवे पर नवनिर्मित ढाबे के उद्घाटन समारोह में नववर्ष के उपलक्ष्य में संचालक ने दिव्यांग बच्चों को भोजन वितरण किया।इस दौरान बच्चों की भारी भीड़ लगी रही। बुधवार को हाईवे पर नगरिया खुर्द गांव में न्यू पंजाबी पारस ढाबे का नववर्ष पर संयुक्त रूप से दिव्यांग बच्चों के हाथों संयुक्त रूप से शुभारंभ किया गया।इस दौरान ढाबे के संचालक दलविंदर सिंह ने बताया कि ढाबे की ऑपनिंग में नाही किसी जनप्रतिनिधि और नाही नामचीन हस्तियों को मुख्य अतिथि बनाया उनके अतिथि अथर्व डे केयर एण्ड रिहैबिलिटेशन सेंटर के निर्धन असहाय दिव्यांग बच्चों को बनाया गया।इस दौरान उन्हें ढाबे पर बिठाकर भोजन वितरण किया गया।इस मौकें पर सुशील पाण्डेय आदि मौजूद रहे।