मेरी माटी, मेरा देश: अभियान में शामिल हुए कृषि राज्य मंत्री बल्देव सिंह औलख, बोले-रामपुर की माटी को अमृत कलश के साथ जोड़ने का सौभाग्य मुझे प्राप्त हो रहा है।
बिलासपुर। देश व प्रदेश में ‘मेरी माटी, मेरा देश’ अभियान की शुरुआत हो चुकी है अभियान को प्रत्येक मंडल से हर बूथ पर से एक-एक चुटकी माटी इकट्ठी कर अमृत कलश यात्रा की शुरुआत हुई 7500 कलशो में मिट्टी लेकर यह यात्रा देश की राजधानी दिल्ली पहुंचेगी।
इस क्रम मे आज नगर पालिका परिषद के वार्ड 15 मे कृषि राज्य मंत्री बल्देव सिंह औलख एवम नगर पालिका परिषद अध्यक्ष चित्रक मित्तल ने वार्ड से मिट्टी को कलश मे वार्ड वासियों के घर घर जा कर लिया
कृषि राज्य मंत्री ने इस मौके पर कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में देश आजादी के अमृत महोत्सव में प्रवेश कर गया है. पीएम मोदी के नेतृत्व में अमृत काल के पहले साल में देश में विकास की नई झलक दिखाई दी है. पीएम मोदी ने नए भारत के लिए 140 करोड़ लोगों को अगले 25 साल में बढ़ने का अवसर दिया है.इसके लिए मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत इस अभियान की शुरूआत की गई है. इस कार्यक्रम की शुरूआत गोरखपुर जनपद से सीएम योगी जी ने कि अब हम सब मिलकर इसे हर नगर निकाय, विकास खंड से कलश जमा कर दिल्ली नेशनल वार मेमोरियल के पास अमृत वाटिका के लिए भेजेगे. यात्रा के दौरान अलग-अलग जगह से पौधे लेकर जाएंगे और जो 7500 कलशो में मिट्टी और पौधों से 31 अक्टूबर को एक बहुत बड़ा कार्यक्रम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगवाई होगा और बनाई जाएगी। जिस तरह यूनिटी का स्टैचू सरदार पटेल के विशालकाय मूर्ति निर्माण स्मारक बनाया गया । उसी तर्ज पर यह विशालकाय अमृत वाटिका बनाई जाएगी।
इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के अशोक तनेजा,मधु गुगलानी,पंकज कश्यप,सोनू तनेजा, ब्लॉक प्रमुख कुलवंत सिंह औलख, राजेश सैनी, जितेंद्र कुमार,अरुण कश्यप, नितिन गर्ग, शंकर गुप्ता, किरन कौर, परमजीत कौर,अमन वर्मा प्रेस क्लब रामपुर (रजि.)समेत सम्मानित कार्यकर्ता व अन्य वार्डवासी उपस्थित रहे।