पालिकाध्यक्ष ने किया परिसर में बने रहें भवन के निर्माण कार्य का शिलान्यास
बिलासपुर।पालिका परिसर में नए बन रहे भवन के निर्माण कार्य का पालिकाध्यक्ष ने सभासदों के साथ शिलान्यास किया।इस दौरान उन्होंने कहा कि यह भवन न केवल हमारे क्षेत्र के विकास में एक महत्वपूर्ण कदम है, बल्कि यह हमारे समाज के समग्र विकास और बेहतर प्रशासन की ओर एक मील का पत्थर साबित होगा।मंगलवार की दोपहर आयोजित शिलान्यास कार्यक्रम में पालिकाध्यक्ष चित्रक मित्तल सबसे पहले सभासदों के साथ भूमि पूजन में शामिल हुए इसके पश्चात उन्होंने संयुक्त रूप से नींव में ईंट रखकर निर्माण कार्य को हरी झंडी दी।इस दौरान उन्होंने कहा कि आज हम सभी के लिए एक ऐतिहासिक और गौरवपूर्ण दिन है,यह भवन न केवल हमारे क्षेत्र के विकास में एक महत्वपूर्ण कदम है, बल्कि यह हमारे समाज के समग्र विकास और बेहतर प्रशासन की ओर एक मील का पत्थर साबित होगा,उन्होंने कहा वह नगर के प्रत्येक वार्डों से लेकर पालिका कार्यालय को आदर्श के रूप में विकसित करना चाहते हैं,इससे नागरिकों को अधिक से अधिक लाभ पहुंचें।इस मौकें पर अमन वर्मा,परमजीत कौर पोला, रवि गोयल,साधना सक्सेना,आंचल गुप्ता,अनिल सक्सेना,प्रदीप सक्सेना,रूपेश सक्सेना,कमल सक्सेना,विजय अनार्य,प्रताप सिंह,कमल सक्सेना आदि मौजूद रहे।