रन फॉर यूनिटी देश की एकता अखंडता के लिए दौड़
बिलासपुर । आज प्रातः थाना बिलासपुर पर नियुक्त समस्त अधिकारी कर्मचारी गण द्वारा लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती एवं राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर थानाध्यक्ष सतेंद्र कुमार सिंह द्वारा एकता अखंडता सुरक्षा बनाए रखने के लिए एकता दौड़ (रन फॉर यूनिटी प्रतियोगिता) का आयोजन किया गया जिसमें समस्त अधिकारी कर्मचारी गण द्वारा रामपुर रोड से नैनीताल रोड तक व नैनीताल रोड से वापस बिलासपुर थाना परिसर तक राष्ट्रीय एकता दौड़ कराई गई इस दौरान देश की एकता व अखंडता संप्रभुता बनाए रखने की शपथ ली । जिसमें पुलिस, क्षेत्र के गणमान्य नागरिक, छात्र- छात्राओं ने भाग लिया
इस अवसर पर थानाध्यक्ष ने लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के जीवन पर प्रकाश डाला व देश के प्रति उनके योगदान को सर्वोच्च बताया।