रामपुर । पुलिस अधीक्षक जनपद रामपुर अंकित मित्तल द्वारा जनपद में अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत एवं अपर पुलिस अधीक्षक, रामपुर डा0 संसार सिंह के निकट पर्यवेक्षण में तथा श्रीमान क्षेत्राधिकारी केमरी रामपुर के नेतृत्व में आज दिनांक 18-12-2021 को थाना भोट पुलिस द्वारा विजय पुत्र वीर सिंह निवासी ग्राम पीपल गांव थाना भोट, रामपुर तथा संजय पुत्र नत्थू लाल निवासी ग्राम पीपल गांव थाना भोट रामपुर को ग्राम मोहनपुर के रास्ते से गिरफ्तार किया, जिनके कब्जे से 01 चोरी की मोटर साइकिल यूपी 22 ए.एफ 1904 संबंधित मु0अ0सं0-225/21 धारा 379/411 भादवि बरामद हुई, जो उपरोक्त अभियुक्त गण द्वारा अरुण पुत्र रामाश्रय निवासी ग्राम हरदासपुर (शादी नगर) थाना अजीम नगर रामपुर के साथ मिलकर दिनांक 13/12/21 को बालाजी मंदिर थूनापुर के सामने से चोरी की थी। अभियुक्त संजय के कब्जे से एक अद्द नाजायज चाकू भी बरामद हुआ। इस सम्बंध में थाना भोट, रामपुर पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।