रठौंडा में पूर्व केन्द्रीय मंत्री नकवी ने किया ऐतिहासिक किसान मेले के उद्घाटन
बोलें-“सनातन के प्रति साम्प्रदायिक असहिष्णुता की सनक और सुशासन के प्रति सामंती आक्रमण की साजिश” से सावधान रहना होगा
रामपुर।पूर्व केंद्रीय कैबिनेट मंत्री एवं वरिष्ठ भाजपा नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि “सनातन के प्रति साम्प्रदायिक असहिष्णुता की सनक और सुशासन के प्रति सामंती आक्रमण की साजिश” से सावधान रहना होगा।मंगलवार को रठौंडा में शिव मंदिर प्रांगण में शिवरात्रि के अवसर पर आयोजित ऐतिहासिक किसान मेले के उद्घाटन पर नकवी ने समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि “कुनबे के कुंड में क़ैद कुंठित झुंड” “परिवार के पराजित प्राणियों की पाखण्डी प्रयोगशाला” बन गई है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर कांग्रेस-सपा के हमले का कड़ा जवाब देते हुए श्री नकवी ने कहा कि “इसी मोदी-योगी फोबिया बीमारी ने कांग्रेस एंड कम्पनी को बिना ज़मीन का ज़मींदार और बिना जनादेश का जागीरदार जैसा बना दिया है”। यही ग़लतफ़हमी उन्हें “जनाधार में जीरो, अहंकार में हीरो” बनाती जा रही है।श्री नकवी ने कहा कि “छद्म सेक्युलर सिंडिकेट की सनातन असहिष्णुता धुन,भारतीय संस्कार पर आक्रमण की धूर्तता” का रूप ले चुकी है।भारतीय संस्कार, संस्कृति,सोंच पर धावे की धूर्ततापूर्ण धुन को धूलधूसरित करने की जरूरत है।नकवी ने कहा कि सुल्तानी गुरूर, सामन्ती सुरूर में चकनाचूर “कुनबे के कुंड में कैद कुंठित झुंड” हजम नहीं कर पा रहा है कि सनातन की सोंच-सुशासन का संकल्प सफलता के कीर्तिमान स्थापित करते कैसे आगे बढ़ रहा है? इसी कुंठित सोंच, सनक, साज़िश का परिणाम है कि कांग्रेस सिमटती, सिकुड़ती जा रही है।कभी मुल्क की पार्टी रही आज मोहल्ले की महंगी होती जा रही है।श्री नकवी ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व में भाजपा लगातार विजय पताका फहरा रही है वहीं कांग्रेस का नेतृत्व गठबंधन “पराजय की पटकथा” में जुटा है।नकवी ने कहा कि केंद्र में पहली गैर कांग्रेस सरकार है जो बिना कांग्रेस के सपोर्ट,कुनबे के रिमोट के सुशासन का सफल सफर आगे बढ़ा रही है।सत्ता को परिवार की संपत्ति समझने वालों की यही सबसे बड़ी समस्या है।रठौंडा में 12 मार्च तक चलने वाले किसान मेले में विभिन्न धार्मिक, आध्यात्मिक, सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे, जिसमें प्रमुख रूप से 7 मार्च को शिव विवाह और महिमा मंचन, 8 मार्च को मशहूर फिल्म निर्देशक-निर्माता, कलाकार पुनीत इस्सर का भव्य जय श्रीराम मंचन होगा जिसमें मुंबई फिल्म उद्योग के जाने-माने कलाकार भाग लेंगे,साथ ही बृजोत्सव एवं अन्य महत्वपूर्ण कार्यक्रम भी मेले के दौरान होंगे।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष ख्यालीराम लोधी भाजपा जिला अध्यक्ष हंसराज पप्पू, लाखन सिंह, अभय गुप्ता, सुरेश चंद्र गंगवार, ज्वाला प्रसाद गंगवार, जागेश्वर दयाल दीक्षित, टेक चंद्र गंगवार, रियासत हुसैन, खलील अहमद, मनोज जादौन, कपिल आर्य,अर्चना गंगवार, मोहनलाल गंगवार,दिनेश शर्मा, चंद्र प्रकाश शर्मा, प्रदीप गुप्ता, अशोक बिश्नोई हरीश गंगवार, कृष्ण अवतार लोधी,समर सिंह चौहान,विवेक पांडे,कुंवर सिंह, मनोज पांडे,सतनाम सिंह, आदि उपस्थित रहे।