कृषि राज्यमंत्री व डीएम ने दो नए वाटर ओवरहेड टैंकों का उद्घाटन किया
बिलासपुर।जल जीवन मिशन के तहत दो नए ओवरहेड वाटर टैंक का लोकार्पण किया गया। कृषि राज्यमंत्री बलदेव सिंह और जिलाधिकारी जोगिंदर सिंह ने सोमवार को रामनगर और कासमगंज गांव में इन टैंकों का उद्घाटन किया।कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक विद्या सागर मिश्र और मुख्य विकास अधिकारी नंद किशोर भी मौजूद रहे।राज्यमंत्री ने कहा कि सरकार का लक्ष्य हर घर तक स्वच्छ पेयजल पहुंचाना है।उन्होंने जोर देकर कहा कि किसी भी परिवार को पानी के लिए संघर्ष नहीं करना पड़ेगा।सभा को संबोधित करते हुए राज्यमंत्री ने कहा कि वास्तविक विकास कागजों पर नहीं,बल्कि जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने में है।उन्होंने बताया कि विकास कार्यों के कारण ही वह दूसरी बार विधायक चुने गए हैं। उन्होंने योगी सरकार और केंद्र में मोदी सरकार के विकास मॉडल की भी सराहना की।कार्यक्रम में ब्लाक प्रमुख कुलवंत सिंह औलख, एसडीएम अनुराग सिंह, सीओ रविंद्र प्रताप सिंह समेत कई गणमान्य व्यक्ति और ग्राम प्रधान मौजूद रहे। दोनों ओवरहेड टैंक से क्षेत्र के लोगों को स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति की जाएगी।