*स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बंद रहेगी मदिरा व बीयर की सभी दुकानें*
*उल्लंघन करने पर अनुज्ञापी के विरुद्ध होगी कठोर कार्रवाई*
’स्वतंत्रता दिवस’ (15 अगस्त,2024) के अवसर पर किसी प्रकार की मदिरा/बीयर की फुटकर दुकानों व थोक अनुज्ञापनों में बिक्री नहीं की जायेगी, साथ ही अन्य सभी बार एवं एफएल-9/9ए से भी बिक्री प्रतिबन्धित रहेगी।
यह जानकारी देते हुए जिला आबकारी अधिकारी श्री एसके शर्मा ने बताया कि समस्त अनुज्ञापी देशी शराब, विदेशी मदिरा, बीयर, मॉडल शॉप फुटकर व थोक अनुज्ञापन, बार अनुज्ञापन, एफएल-9, 9ए, होम बार को निर्देशित किया गया है कि 15 अगस्त 2024 स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मदिरा/बीयर की बिक्री से सम्बन्धित समस्त अनुज्ञापन पूर्णतः बन्द रहेंगे।
उन्होंने बताया कि किसी भी अनुज्ञापी द्वारा इसका उल्लघंन करते हुए पाए जाने पर उनके विरूद्ध कठोर कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।