अरविंद और मनीष को मिली रोटी क्लब की कमान
रामपुर।रोटरी क्लब मुरादाबाद हेरिटेज की तीज की सभा बृहस्पतिवार को द फोर्ट होटल कांठ रोड पर की गई।जिसमें अर्चना रितेश गुप्ता मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थिति रही कई लोगों ने कार्यक्रम की प्रस्तुति की और आज 11 नए सदस्यों को भी जोड़ा गया।जिसमें नितिन गुप्ता (प्रदेश उपाध्यक्ष वैश्य समाज )चंचल जैन अखिल शर्मा रक्षित अग्रवाल नीरज अग्रवाल कैलाश भट्ट आदि लोगों ने रोटी क्लब को ज्वाइन किया और संचालन क्लब के सचिव साइबर मैन मनीष और अध्यक्ष अरविंद कुमार गुप्ता द्वारा किया गया और सभा की संयोजिका हेमा रस्तोगी और अर्चना अग्रवाल रही आज क्लब ने 4 इंटरेक्ट क्लब और दो रोटरेक्ट क्लब की घोषणा भी की और समाज के लिए रोटरी द्वारा और नए-नए समाज सेवा के कार्यों का संकल्प भी लिया जिसमें मुख्य रूप से नीरज अग्रवाल अखिलेश सरन कोठीवाल,दिवाकर अग्रवाल, जय नारायण,अविष्कार सिंगल,नितिन गुप्ता, रूबी गुप्ता, स्वाति सिंगल रही आज तीज के अवसर पर तीज क्वीन श्रुति गोयल रही।

