एक युद्ध नशे के विरुद्ध अभियान
बिलासपुर के दवा कारोबारियों की बैठक लेकर संगठन का विस्तार
बिलासपुर।फार्मा ट्रेडर्स एसोसिएशन के तत्वावधान में एक युद्ध नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत मंगलवार को मेडिकल एसोसिएशन के दवा व्यापारियों ने भी सामूहिक रूप से पंच कर्मा आयुर्वैदिक हॉस्पिटल गदरपुर रोड पर आयोजित एक कार्यक्रम मे सामूहिक रूप से शपथ ली।इस अवसर पर रामपुर फार्मा ट्रेडर्स एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा ओर वरिष्ठ उपाध्यक्ष खुर्शीद इकराम ने सभी दवा कारोबारियों को शेड्यूल एच वन के रजिस्टर और शपथ सर्टिफिकेट भी वितरित किए।इस अवसर पर तहसील कार्यकारणी का विस्तार करते हुए राजकुमार को तहसील महामंत्री के पद पर सर्व सम्मति से नियुक्त किया।जिसका सभी दवा कारोबारियों ने स्वागत किया।इस अवसर जिला उपाध्यक्ष मलकीत सिंह चीमा ने सभी साथियों को संबोधित करते हुए कहा कि वह विभाग द्वारा दी गई गाइडलाइन के अनुसार ही कार्य करें।नवयुक्त महामंत्री राजकुमार ने कहा कि वह दिए गए दायित्व और सभी की अपेक्षाओं पर खरा करने का प्रयास करेंगे।

