रामपुर । फार्मा ट्रेडर्स एसोसिएशन(रजि) जिला
महामंत्री जयदीप गुप्ता व एसोसिएशन के ट्रेड अफेयर कमेटी के तकनीकी सलाहकार जयदीप गुप्ता ने दवा विक्रेताओं को औषधि मूल्य नियंत्रण आदेश 2013 के अनुसार ट्रेड रेट निकालना सिखाया साथ ही दवाओं शेडयूल व नॉन शेडयूल कैटेगरी को भी बिंदुवार बताया
❗ट्रेड रेट कैसे निकालें❗
प्रिय साथियों
आइये हम ट्रेड रेट PTR प्राइस टू रिटेलर निकालना सीखते हैं
NON SCHEDULE DRUG
जिन दवाओं पर टैक्स 12% है
MRP- 28.57 % =PTR
जिन दवाओं पर 18 %टैक्स है
MRP-32.2%=PTR
जिन दवाओं पर 5% टैक्स है
MRP-23.81%=PTR
जयदीप गुप्ता
*जिला महामंत्री
फार्मा ट्रैडर्स एसोसिएशन (रजि.)
जनपद रामपुर