थाना कोतवाली:-250 ग्राम चरस के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार-
रामपुर ।दिनांक 01-11-2021 को थाना कोतवाली, रामपुर पुलिस द्वारा फैजी पुत्र शफीक निवासी कच्ची मस्जिद शाहबाद गेट थाना कोतवाली, रामपुर को जल निगम कार्यालय के गेट से घाटमपुर को जाने वाले रास्ते से गिरफ्तार किया गया, जिसके कब्जे 250 ग्राम चरस नाजायज बरामद हुई। इस सम्बंध में थाना कोतवाली, रामपुर पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।
थाना बिलासपुर:-01 किग्रा0 चरस के साथ 02 अभियुक्तगण गिरफ्तार-
बिलासपुर । दिनांक 01-11-2021 को थाना बिलासपुर, रामपुर पुलिस द्वारा अकरम पुत्र सुलतान निवासी अलीनगर कोटा थाना बिलासपुर, रामपुर को 600 ग्राम चरस नाजायज के साथ तथा इमरान उर्फ बिरजू पुत्र असलम निवासी अलीनगर कोटा थाना बिलासपुर, रामपुर को 400 ग्राम चरस नाजायज के साथ मार्टिन नगर को जाने वाले रास्ते से गिरफ्तार किया गया। इस सम्बन्ध में थाना बिलासपुर, रामपुर पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।
थाना खजुरिया:-40 लीटर नाजायज शराबखाम के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार-
बिलासपुर । दिनांक 31-10-2021 को थाना खजुरिया, रामपुर पुलिस द्वारा जसवंत पुत्र प्रताप निवासी देवीपुरा थाना बिलासपुर, रामपुर को मुशर्रफ गंज तिराहा से गिरफ्तार किया गया जिसके कब्जे से 40 लीटर नाजायज शराबखाम बरामद हुई। इस सम्बन्ध में थाना खजुरिया पर मु0अ0सं0-148/21 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।
थाना शाहबाद:-वारण्टी अभियुक्त गिरफ्तार
रामपुर । दिनांक 01-11-2021 को थाना शाहबाद, रामपुर पुलिस द्वारा वारण्टी अभियुक्त गंगासरण पुत्र नेमचन्द निवासी मौहल्ला हकीमान थाना शाहबाद, रामपुर को गिरफ्तार कर कार्यवाही की गयी।
थाना भोट:-वारण्टी अभियुक्त गिरफ्तार
रामपुर । दिनांक 01-11-2021 को थाना भोट, रामपुर पुलिस द्वारा वारण्टी अभियुक्त झूंडा सिंह पुत्र तोताराम निवासी मिलक बिचोला थाना भोट, रामपुर को गिरफ्तार कर कार्यवाही की गयी।
थाना टाण्डा:-वारण्टी अभियुक्त गिरफ्तार
रामपुर । दिनांक 01-11-2021 को थाना टाण्डा, रामपुर पुलिस द्वारा वारण्टी अभियुक्त जैनुल पुत्र भूरा निवासी धर्मपुरा पश्चिमी थाना टाण्डा, रामपुर को गिरफ्तार कर कार्यवाही की गयी।