रामपुर । जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार माँदड़ ने नवीन मंडी परिसर रामपुर में संचालित धान क्रय केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मौके पर मौजूद किसान से बातचीत की तथा धान की बिक्री किए जाने के संबंध में पूछा। जिलाधिकारी ने केंद्र संचालकों को निर्देशित किया कि वे धान खरीद के साथ-साथ मिलों को भी भेजने की कार्रवाई करते रहें। उन्होंने तौल मशीन और नमी मापक यंत्र के संचालन की स्थिति के बारे में जानकारी प्राप्त की तथा कहा कि किसानों को सरकार द्वारा निर्धारित व्यवस्था के अनुरूप केंद्रों पर बेहतर सुविधाएं उपलब्ध हो, इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि बटाईदारों को धान बेचने के लिए शासन द्वारा निर्धारित प्रक्रिया का गंभीरतापूर्वक पालन होना चाहिए। मंडी परिसर में चार केंद्र संचालित हैं जिनमें खाद्य विभाग, यूपीएसएस, पीसीयू और पीसीएफ के केंद्र शामिल हैं।