मोहनलालगंज में तीसरे दिन1433 अभ्यर्थियो ने दी पुलिस भर्ती परीक्षा —–
(मोहनलालगंज में सिपाही भर्ती परीक्षा के बने दो केन्द्रो पर तीसरे दिन 1433अभ्यर्थियो ने दी परीक्षा,487अभ्यर्थियो ने छोड़ी परीक्षा)
मोहनलालगंज , लखनऊ ।सिपाही भर्ती परीक्षा के तीसरे दिन मोहनलालगंज कस्बे में बने दो परीक्षा केन्द्रो पर रविवार को पहली व दूसरी पाली की परीक्षा सकुशल संपन्न हुयी।दोनो ही केन्द्रो पर 1433अभ्यर्थियो ने परीक्षा दी तो वही 487अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे।तीसरे दिन भी परीक्षा केन्द्रो पर अभ्यर्थियो को सघंन चेकिंग के बाद प्रवेश दिया गया।एसीपी व एसडीएम ने परीक्षा केन्द्रो का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दियें। मोहनलालगंज कस्बे में स्थित काशीश्वर इंटर कालेज व नवजीवन इंटर कालेज को सिपाही भर्ती परीक्षा का केन्द्र बनाया गया ।दोनो ही परीक्षा केन्द्रो पर प्रथम व दूसरी पाली में 1920अभ्यर्थियो को परीक्षा देनी थी.रविवार को तीसरे दिन काशीश्वर इंटर कालेज केन्द्र पर सिपाही भर्ती की प्रथम व दूसरी पाली की परीक्षा में 960अभ्यर्थियो को बैठना था लेकिन इस केन्द्र पर 720अभ्यर्थी ही परीक्षा देने पहुंचे,वही नवजीवन इंटर कालेज केन्द्र पर 960अभ्यर्थियो को परीक्षा में बैठना था यहा 713अभ्यर्थी केवल परीक्षा देने पहुंचे दोनो ही केन्द्रो पर 487अभ्यर्थी परीक्षा देने नही पहुंचे।पुलिस ने अभ्यर्थियो को सघंन चेकिंग के बाद ही परीक्षा केन्द्रो के अंदर प्रवेश दिया।एसडीएम बृजेश कुमार वर्मा व एसीपी रजनीश वर्मा ने दोनो ही परीक्षा केन्द्रो पर नजर बनाये रखी ओर निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश देते रहे।प्रभारी निरीक्षक आलोक राव भी भारी पुलिस फोर्स के साथ दोनो ही केन्द्रो पर मुश्तैद रहे ओर परीक्षा समाप्त होने के बाद ही हटे।