*जिला सहकारी बैंक लि.की 34 वीं वार्षिक सामान्य निकाय की बैठक संपन्न*
जिला सहकारी बैंक लि०, रामपुर की 34वीं वार्षिक सामान्य निकाय की बैठक बैंक मुख्यालय के सभागार में बैंक अध्यक्ष श्री मोहन लाल सैनी की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
बैठक के दौरान सर्वप्रथम मुख्य अतिथि सहकारिता राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) मा. जे.पी.एस.राठौर द्वारा जनपद की 24 बी पैक्स में नवनिर्मित गोदामों का लोकार्पण किया गया। उसके पश्चात् मुख्य अतिथिगणों द्वारा भारत माता के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्जवलित किया गया। तत्पश्चात् बैंक अध्यक्ष की अनुमति से बैंक के सचिव/ मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्री श्रीप्रकाश त्रिपाठी द्वारा वित्तीय वर्ष 2022-23 व 2023-24 का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया गया तथा आगामी वर्ष 2024-25 एवं 2025-26 हेतु प्रस्तावित कार्यों का विवरण प्रस्तुत किया गया, जिसका आमसभा द्वारा ध्वनिमत से अनुमोदन तथा स्वीकृति प्रदान की गयी।
बैंक की आमसभा को संबोधित करते हुए प्रदेश के सहकारिता राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री जे.पी.एस. राठौर ने कहा कि बैंक आज अपनी 34वीं वार्षिक सामान्य निकाय की बैठक आहूत कर रहा है, जिसके लिए उनके द्वारा बैंक प्रबंधन व उससे जुड़े अधिकारियों / कर्मचारियों को धन्यवाद दिया गया। साथ ही कृषि राज्यमंत्री श्री बल्देव सिंह औलख जी द्वारा सहकारिता क्षेत्र से पूर्व से जुड़े होने के कारण समय-समय पर बैंक को मार्गदर्शन प्रदान किए जाने हेतु धन्यवाद दिया गया। अपने संबोधन में माननीय सहकारिता मंत्री द्वारा अवगत कराया कि आज देश व प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है। केन्द्र सरकार द्वारा किसानों के लिए बहुत सारी कल्याणकारी योजनाऐं चलाई जा रही है। इसी क्षेत्र में सहकारिता के माध्यम से किसानों की भलाई एवं उन्नति के लिए केन्द्र सरकार द्वारा सहकारिता मंत्रालय का गठन कर माननीय श्री अमित शाह, गृह मंत्री भारत सरकार के नेतृत्व में कार्य किया जा रहा है। इस मंत्रालय द्वारा लगातार देश के किसानों के विकास हेतु क्या-क्या किया जा सकता है, पर विचार कर विभिन्न योजनायें लागू की जा रही है। इसी क्रम में समस्त बी पैक्स को कम्प्यूटराइज्ड करायेजाने का कार्य किया जा रहा है। जहाँ पर समितियों के गोदाम जर्जर स्थिति में है, उनकी मरम्मत अथवा उनके स्थान पर नये गोदामों का निर्माण कार्य कराया जा रहा है।
मा.सहकारिता मंत्री ने कहा कि प्रदेश के 16-जिला सहकारी बैंक, जिनका लाईसेन्स निरस्त हो गया था। प्रदेश सरकार द्वारा उन्हें अनुदान प्रदान कर उन बैंकों को पुर्नजीवित किए जाने का कार्य किया जा रहा है। इस बैंकों में लाखों किसानों का पैसा जमा है, जो पूर्व में उन्हें नहीं मिल पा रहा था परन्तु प्रदेश सरकार द्वारा अंकन 2100.00 करोड़ रू० का अनुदान देने के पश्चात् सभी खाताधारकों को उनके जमा धनराशि का भुगतान किया जा रहा है। माननीय सहकारिता मंत्री द्वारा अवगत कराया कि प्रदेश सरकार सदैव सहकारिता क्षेत्र से जुड़े किसानों को सभी प्रकार की सुविधायें सुलभ कराने के प्रयास में लगी रहती है। इसी क्रम में उन्होंने किसानों से अपील की कि वह समितियों द्वारा 3 प्रतिशत की दर पर उपलब्ध कराये जा रहे ऋण की समय से चुकौती करते रहे, जिससे ब्याज का लाभ उन्हें प्राप्त होता रहे। माननीय सहकारिता मंत्री द्वारा अवगत कराया कि प्रदेश सरकार उक्त ब्याज दर में भी कटौती करने पर विचार कर रही है। साथ ही माननीय सहकारिता मंत्री द्वारा किसानों से अलग-अलग फसल उगाने हेतु प्रोत्साहित किया गया, जिससे उन्हें उसका वाजिब मूल्य प्राप्त हो सके।
माननीय सहकारिता मंत्री द्वारा उपस्थित जनसमूह से अपील की गई कि वे अपने क्षेत्र की समितियों एवं बैंक शाखाओं से जुड़ें तथा सहकारी क्षेत्र में उपलब्ध सुविधाओं का लाभ उठायें।
बैंक की आमसभा को संबोधित करते हुए आमसभा के विशिष्ट अतिथि प्रदेश के कृषि राज्यमंत्री श्री बलदेव सिंह औलख ने कहा कि बैंक आज अपनी 34वीं वार्षिक सामान्य निकाय की बैठक आहूत कर रहा है इसके लिए बैंक प्रबंधन को धन्यवाद ज्ञापित किया। अपने संबोधन में माननीय कृषि राज्यमंत्री द्वारा अवगत कराया कि वह प्रारम्भ से ही सहकारिता क्षेत्र से जुड़े रहे है, जिससे उन्हें सहकारिता क्षेत्र की पूरी जानकारी है। प्रदेश सरकार द्वारा समय-समय पर किसानों के विकास हेतु अलग-अलग कल्याणकारी योजनायें चलायी जा रही है, जिसके माध्यम से किसानों का विकास हो रहा है तथा उन्हें योजनाओं का लाभ प्राप्त हो रहा है। उन्होने कहा कि सहकारिता क्षेत्र में रामपुर सहित सभी जिला सहकारी बैंकों के अध्यक्ष एवं उनसे सम्बद्ध समितियों के सभापति व प्रबंध समिति द्वारा पूरी ईमानदारी से कार्य किया जा रहा है, जिससे अधिक से अधिक किसान सहकारिता क्षेत्र से जुड़ रहा है। उन्होंने कहाकि आज किसान आसानी से अपनी बात बैंक के अध्यक्ष एवं समिति के अध्यक्ष तक पहुँचा पाता है। उन्होने कहाकि माननीय सहकारिता मंत्री जी के नेतृत्व में बैंक से सम्बद्ध समितियों द्वारा धान खरीद का कार्य किया जा रहा है। साथ ही धान विक्रय करने वाले किसानों के खातों में सीधे पैसे ट्रांसफर हो जाते है, जिससे किसानों को परेशान नहीं होना पड़ता है। समितियों पर आज पर्याप्त मात्रा में उर्वरक की उपलब्धता बनी रहती है, जिससे किसान किसी भी समय उर्वरक प्राप्त कर पा रहा है। उन्होने कहाकि माननीय सहकारिता मंत्री जी के प्रयासों से माननीय मुख्यमंत्री द्वारा सहकारिता क्षेत्र में अनेक बदलाव कर किसानों को अधिक से अधिक लाभ पहुँचाने का कार्य किया जा रहा है।
इस दौरान बैंक के अध्यक्ष श्री मोहन लाल सैनी द्वारा उपस्थित सभी आमंत्रित अतिथियों, समितियों से आये बैंक प्रतिनिधियों एवं सभी गणमान्य व्यक्तियों व बैंक कर्मचारियों/अधिकारियों का स्वागत अभिनंदन किया गया तथा बैंक एवं सहकारी समितियों के उन्नति के लिए उनके द्वारा किए गए सहयोग के लिए सभी का आभार व्यक्त किया गया तथा उनके कार्यकाल में बैंक द्वारा की गई प्रगति से सदन को अवगत कराया गया।
उप आयुक्त एवं उप निबंधक, सहकारिता उ०प्र०. मुरादाबाद मण्डल श्री वीर विक्रम सिंह द्वारा उपस्थित सभी आमंत्रित अतिथियों, समितियों से आये बैंक प्रतिनिधियों एवं सभी गणमान्य व्यक्तियों व बैंक कर्मचारियों/अधिकारियों का स्वागत अभिनंदन किया गया तथा बैंक द्वारा इस वर्ष 5-शाखाओं को वातानुकूलित बनाये जाने पर खुशी जाहिर करते हुए आशा की गयी कि बैंक आने वाले वर्षों में सभी शाखायें वातानुकूलित हो जायेगी और क्षेत्र के अधिक से अधिक किसानों/ग्राहकों को जोड़ने का प्रयास करेगी।
उप आयुक्त एवं उप निबंधक द्वारा सहकारिता राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) मा. जे.पी.एस. राठौर को विश्वास दिलाया कि दिए गए लक्ष्य के क्रम में रामपुर जिला सहकारी बैंक लि०, रामपुर द्वारा वित्तीय वर्ष 2024-25 में अंकन 2.00 करोड़ से अधिक का शुद्ध लाभ कमाया जायेगा। उप आयुक्त एवं उप निबंधक द्वारा माननीय मंत्री द्वारा सहकारिता क्षेत्र में किए जा रहे प्रयासों की सराहना करते हुए समय-समय पर उनके द्वारा दिए जा रहे मार्गदर्शन के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
बैठक में विशेष आमंत्रित अतिथि श्री ख्यालीराम लोधी अध्यक्ष जिला पंचायत, भारत भूषण गुप्ता जी हंसराज पप्पू-जिलाध्यक्ष भाजपा रामपुर के साथ ही श्री घनश्याम लोधी-पूर्व सांसद, श्री चित्रक मित्तल अध्यक्ष नगरपालिका परिषद बिलासपुर, श्री दिनेश गोयल अध्यक्ष नगर पंचायत मसवासी, श्री कुलवन्त सिंह ब्लॉक प्रमुख बिलासपुर, श्रीमती दीक्षा गंगवार अध्यक्ष नगरपालिका परिषद मिलक, श्री अभय गुप्ता-पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा, श्री सुभाष भटनागर-पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा, श्री सुरेश गंगवार-पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा, श्री राकेश मिश्रा पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा, श्री हरजिंदर सिंह-उपाध्यक्ष जिला सहकारी बैंक, बैंक संचालक रविन्द्र सिंह यादव, श्री तेजपाल सिंह गंगवार, श्री हरदीप सिंह, श्री रोहिताश, श्री नन्द किशोर, श्री यतेन्द्र सिंह, श्री टीकम सिंह, श्री परमतजीत सिंह, श्रीमती नीलम गुप्ता, श्रीमती संजा देवी, श्री दीप गोयल आदि के साथ समस्त समितियों के सभापति, उप सभापति, सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक, सहकारिता रामपुर डा० गणेश गुप्ता तथा बैंक के अधिकारी एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहे।